Vistaar NEWS

CM मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म; निवेशकों, महिलाओं और गरीबों के लिए कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

mohan_cabinet

CM मोहन यादव

MP News: CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को साल 2025 की दूसरी बैठक आयोजित हुई. मंत्रालय में हुई इस बैठक में शहडोल में होने वाले रीजनल कॉनक्लेव को लेकर चर्चा हुई. साथ ही प्रदेश में गरीबी को हटाने, जन कल्याण मिशन, महिलाओं और घर-घर तक विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने पर मंथन हुआ. इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी भी मिली. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फैसलों के बारे में पूरी जानकारी दी.

CM मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म

CM डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

MP में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि मध्य प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन होगा. बैठक में निवेशकों को प्रदेश में उचित मौका देने पर मंथन हुआ. निवेश को आकर्षित करने के लिए CM डॉ. मोहन यादव 27 जनवरी से 1 फरवरी तक जापान की यात्रा करेंगे. 24 और 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर समिट होगी.

इंग्लैंड और जर्मनी के साथ जापान होगा पार्टनर

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि GIS में इंग्लैंड और जर्मनी के साथ जापान भी पार्टनर होगा. GIS को लेकर विभागों की नीतियों में बदलाव करने के निर्देश दिए गए हैं.

महेश्वर में होगी कैबिनेट बैठक

अब अगली कैबिनेट बैठक का आयोजन महेश्वर में किया जाएगा. लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती पर महेश्वर में कैबिनेट बैठक की तैयारी की जा रही है. यह बैठक 24 जनवरी को महेश्वर में होगी. कैबिनेट बैठक से पहले CM मोहन यादव मंत्रिमंडल के साथ मां नर्मदा का पूजन-अभिषेक करेंगे.

ये भी पढ़ें- ‘लक्ष्मी’ गाय और बैल ‘नारायण’ के विवाह की छपी पत्रिका, मेहंदी-हल्दी और रिसेप्शन, चर्चा में छाई अनोखी विदाई

इन विषयों पर हुई चर्चा

Exit mobile version