Vistaar NEWS

MP News: विजयपुर में सीएम मोहन यादव ने किया प्रचार, बोले – हमसे पूछा जा रहा है कि गोवर्धन पूजा क्यों कर रहे हो

CM Mohan Yadav campaigned in favor of Ramnivas Rawat in Vijaypur

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर में रामनिवास रावत के पक्ष में प्रचार किया

MP News: आज सीएम डॉ. मोहन यादव श्योपुर जिले के दौरे पर रहे. सीएम ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के अगरा ग्राम में जनसभा को संबोधित किया. बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

‘हमसे पूछा जाता है कि गोवर्धन पूजा क्यों कर रहे हो’

सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हमसे पूछा जा रहा था कि गोवर्धन पूजा क्यों कर रहे हो? ये सरकार का काम नहीं है. ये सरकार का काम है या नहीं, गाय माता की पूजा करना किसान का काम जरूर है. ये किसान की सरकार है. इस बात से कोई नहीं रोक सकता है.’

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मुझे आज आनंद आया कि आसपास के मुख्यमंत्री मुझसे कह रहे थे, आपने गोवर्धन पूजा बहुत अच्छी कराई. मुख्यमंत्रियों ने कहा हमारी सरकार भी करवाएगी. मैंने बोला जरूर करवाना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी सिखाती है, ये हमारी संस्कृति है. एक मां वो जो हमें जन्म देती है उसमें भगवान का रूप रहता है. दूसरी मां गोमाता होती है जो अपने बच्चे को भी पालती है और समाज को भी पालती है.’

गरीब के सपने हो रहे साकार – वीडी शर्मा

जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के सपने साकार हो रहे हैं. वहीं समाज की मुख्यधारा से कटा वर्ग अब सम्मानपूर्वक अपना जीवन यापन कर रहा है. भाजपा सरकार की कुशल नीतियों का परिणाम है कि आज विश्वभर में भारत को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. पूर्ण विश्वास है कि विजयपुर विधानसभा के इस उपचुनाव में जनता जनार्दन का अपार स्नेह और समर्थन भाजपा को मिलेगा. प्रत्येक बूथ पर भाजपा प्रचण्ड बहुमत से विजय होगी.’

ये भी पढ़ें: महंगा हुआ नेशनल पार्क में घूमना, जानें अब वन विहार में जानें के लिए देने होंगे कितने पैसे

बीजेपी से रामनिवास रावत, कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा दिखाएंगे दम

विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी. बीजेपी ने रामनिवास रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा पर भरोसा जताया है.

Exit mobile version