MP News: भाई दूज का पर्व भाई और बहन का पवित्र त्योहार होता है. पूरे मध्य प्रदेश में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आम लोगों के साथ खास ने भी इस त्योहार को मनाया. सीएम डॉ मोहन यादव ने अपनी बड़ी बहन कलावती के साथ भाई दूज का पर्व मनाया. मुख्यमंत्री ने बड़ी बहन कलावती से आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्हें उपहार भी दिया. सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर इसकी जानकारी दी.
स्नेह पर्व भाई दूज…
भाई-बहन के पवित्र प्रेम और विश्वास के पावन पर्व “भाई दूज” पर आज मेरी बड़ी बहन कलावती दीदी ने अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया।
बहन का आशीर्वाद और आत्मीयता अमूल्य है। प्रदेश की मेरी समस्त बहनें सर्वदा सुखी और आनंदित रहें, यही मंगल कामना करता हूँ। pic.twitter.com/hawCixMngu
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 3, 2024
मुख्यमंत्री ने एक्स(X) पोस्ट पर लिखा, स्नेह पर्व भाई दूज…भाई-बहन के पवित्र प्रेम और विश्वास के पावन पर्व “भाई दूज” पर आज मेरी बड़ी बहन कलावती दीदी ने अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया. बहन का आशीर्वाद और आत्मीयता अमूल्य है. प्रदेश की मेरी समस्त बहनें सर्वदा सुखी और आनंदित रहें, यही मंगल कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें: सोमवार को बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार; भस्म आरती के बाद बाबा को राजा की तरह सजाया गया
इसके साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों को भाई दूज के पवित्र त्योहार की शुभकामनाएं दी. लाडली बहना को सुखी और आनंदित रहने की कामना भी की.