Vistaar NEWS

MP News: सीएम मोहन यादव जाएंगे दावोस, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में होंगे शामिल, निवेश और विकास पर होगी चर्चा

CM Mohan Yadav

मध्य प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल तस्वीर)

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्ल्ड इकोनॉनिक फोरम में शामिल होने के लिए स्विट्जरलैंड जाएंगे. इस फोरम का आयोजन 19 से 23 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा. इस इंटरनेशनल सम्मेलन में सीएम दुनियाभर से आए बिजनेसमैन, निवेशक और उद्योगपतियों से संवाद करेंगे.

चर्चा के लिए साझा मंच

यह मीटिंग तेजी से बदलते भू-आर्थिक और भू-राजनीतिक माहौल में होगी. जिसमें बिजनेस और सरकार के नेताओं को नई अनिश्चितताओं से निपटना होगा और साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के लिए नए तरीके खोजने होंगे. पब्लिक-प्राइवेट बातचीत ज्यादा लचीलेपन के लिए जरूरी है, इसलिए सालाना मीटिंग में प्रमुख सरकारें, अंतर्राष्ट्रीय संगठन और ग्लोबल कंपनियां इसके साथ ही संबंधित सिविल सोसायटी और शैक्षणिक संस्थान एक साथ आएंगे.

उच्च स्तरीय दल भी दावोस जाएगा

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को आमंत्रित किया है. सीएम के साथ राज्य सरकार का एक उच्च स्तरीय अधिकारी दल भी दावोस जाएगा. डेलीगेशन में सचिवालय, उद्योग, एनर्जी, टेक्नोलॉजी एजुकेशन विभाग के सीनियर अधिकारी और एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारी शामिल रहेंगे. सरकार का उद्देश्य इस दौरे के माध्यम से एमपी को अंतरराष्ट्रीय निवेश मानचित्र परऔर मजबूत करना है.

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: 1782 करोड़ की राघवपुर परियोजना को मंजूरी, 48 करोड़ से 6 वन विज्ञान केंद्र बनेंगे, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर

क्या वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम?

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) एक इंटरनेशनल नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है. इसकी स्थापना साल 1971 में क्लॉस श्वाब ने की थी. ये मंच व्यापार, राजनीति, शिक्षा और समाज के नेताओं को एक साथ लाता है, ताकि वैश्विक, क्षेत्रीय और औद्योगिक मुद्दों पर चर्चा की जा सके और दुनिया की स्थिति में सुधार के लिए साझेदारी की जा सके, जिसकी वार्षिक बैठक स्विट्जरलैंड के दावोस में होती है, जिसे ‘दावोस शिखर सम्मेलन’ भी कहते हैं।

Exit mobile version