MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शहडोल (Shahdol) के दौरे पर थे. जहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए. बाणसागर डैम (Bansagar Dam) के बैकवाटर में स्थित सरसी आईलैंड रिसॉर्ट किया.
सरसी आईलैंड अंडमान से कम नहीं है- सीएम
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मध्य प्रदेश पर्यटन विविधताओं से भरपूर है. रेवांचल में सरसी आईलैंड देखने पर गोवा और अंडमान निकोबार की अनुभूति हो रही है. हमारा मध्य प्रदेश पर्यटन विविधताओं और विभिन्न विशिष्टताओं से भरा हुआ है, प्रदेश का पर्यटन दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश में जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है. इसमें प्रतिदिन विकास के नये आयाम रचे जा रहे हैं.
सीएम ने आगे कहा कि जनकल्याण पर्व में प्रतिदिन नई शुरुआत की जा रही है.पर्यटन विकास निगम द्वारा 29 करोड़ रुपये की लागत से बाण सागर के टापू में 5 हेक्टेयर में सरसी आईलैंड को खूबसूरती से विकसित किया गया है. इससे प्रदेश के पर्यटन को नया आयाम मिलेगा.
ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का शहडोल और मऊगंज का दौरा, 5 हजार करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात दी
सरसी को बांधवगढ़ और संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जाएगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरसी आईलैंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये इसे बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व तथा संजय नेशनल पार्क से जोड़ा जायेगा. बाणसागर डैम में जल पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जायेगा.
लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुति
विंन्ध्य क्षेत्र की बाल लोक कलाकार मान्या पांडे ने शानदार गायन की प्रस्तुति दी. मान्या पांडे ने ‘सीएम विंन्ध्य को रहे सजाए, हमारे सीएम सबको भाए, सब रहे सुख-चैन के साथ’ गाना गाया. ग्राम बिरहुलिया के जनजातीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी.
ये भी पढ़ें: कारोबारी दंपति की खुदकुशी के बाद सियासत तेज, सुसाइड नोट में ED और BJP पर लगाए आरोप
पर्यटकों का मन मोहने के लिए सरसी में बहुत कुछ है
इस आईलैंड में पर्यटक सुविधा केंद्र, 3 वोट क्लब, 10 आवासीय कक्ष, रेस्टोरेंट एवं बार, कॉन्फ्रेंस हाल, जिम, लाइब्रेरी, चिल्ड्रन प्ले एरिया तथा अन्य खेल सुविधाएं जैसे बेडमिंटन, टेबिल टेनिस, स्टार ग्रेबिंग, सैंड वॉलीवाल, साइकिलिंग आदि की सुविधाएं हैं. लैड स्केपिंग एवं गार्डन का विकास, 40 किलो वाट क्षमता का सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है. सरसी आईलैड को मार्कण्डेय घाट जिला मैहर एवं इटमा घाट जिला उमरिया से जोडा गया है. वोट क्लब एवं जेटटी 4 स्पीड वोट, एक जेट स्की, मिनी क्रुज, ड्रायवर डोरमेट्री, पॉर्किग, कैफेटेरिया तथा जन सुविधाएं विकसित की गई हैं. मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड पर केन्द्रित लघु फिल्म का अवलोकन कर पर्यटन विकास निगम के प्रयासों की सराहना की. सीएम ने सरसी आईलैंड पर आधारित ब्रोशर का विमोचन भी किया.
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पर्यटन एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, ब्यौहारी विधायक शरद कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहीं.
मुख्यमंत्री ने किया नौका-विहार
मुख्यमंत्री ने सरसी आईलैंड में वोट क्लब का निरीक्षण कर नौका-विहार भी किया. पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित नौकायान प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.