Vistaar NEWS

MP News: CM मोहन यादव ने सड़क हादसे में शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि, गृहग्राम में हुआ अंतिम संस्कार

CM Mohan Yadav paying tribute to martyred army soldier Pradeep Patel

शहीद हुए सेना के वीर जवान प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम मोहन यादव

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को खजुराहो पहुंचे. यहां एयरपोर्ट पर उन्होंने सिक्किम सड़क हादसे में शहीद हुए सेना के वीर जवान प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि दी. सिक्किम के पाक्योंग में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 4 जवान शहीद हो गए थे. शहीद हुए जवानों में से एक प्रदीप एमपी के कटनी जिले के हरदुआ कला गांव के रहने वाले थे. वहीं घटना के बाद जिले में शोक की लहर दौड़ गई. हादसे में शहीद प्रदीप के परिजनों को 1 करोड़ की धन राशि देने का निर्णय लिया गया है. प्रदीप पटेल भारतीय सेना में ड्राइवर के पद पर पदस्थ थे, शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

शहीद के परिवार को मिलेगी सहायता राशि

वहीं इस में शहीद के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान किया गया. सीएम यादव ने घोषणा की केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी शहीद जवान के परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराएगी. शहीद जवान के माता पिता को 1 करोड़ की धन राशि देने का निर्णय लिया है. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के माता पिता के साथ खड़ी है. मैं अपनी ओर से शहीद जवान प्रदीप पटेल को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस मौके पर मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार सहित जिला कलेक्टर और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि हमारे जवान शांति काल हो या युद्ध काल बड़ी मुस्तैदी से ड्यूटी करते हैं. वे देश की हिफ़ाज़त में बड़ी भूमिका निभाते हैं. सिक्किम के पाक्योंग में सेना के वाहन दुर्घटना में कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरदुआ निवासी वीर सपूत प्रदीप पटेल शहीद हुए.

शहीद की पार्थिव देह को विशेष विमान से खजुराहो लाया गया. सड़क मार्ग से सेना के वाहन में कटनी के हरदुआ कला गांव ले जाया गया. सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने खजुराहो एयरपोर्ट पर शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्होंने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है.

Exit mobile version