Vistaar NEWS

MP News: सिवनी पहुंचे CM मोहन यादव, लाडली बहनों से बंधवाई राखी, भीमगढ़ बांध के बैकवॉटर का किया निरीक्षण

In the program, Chief Minister Dr. Yadav cordially tied Rakhi to the dear sisters of Seoni.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिवनी की लाड़ली बहनों से आत्मीयता से राखी बंधवाई.

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध ‘संजय सरोवर भीमगढ़ बांध’ के बैकवॉटर इलाके का निरीक्षण किया. आज सिवनी में वैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ बांध के बैकवॉटर का निरीक्षण किया और अतिवर्षा से निर्मित बाढ़ की स्थिति का अवलोकन किया. सीएम ट्वीट कर कहा कि मेरे किसान भाई-बहनों आप चिंता न करें, बाढ़ और अतिवृष्टि से हुई आपके फसलों के नुकसान के साथ पशु हानि, मकान की क्षति की भरपाई भी प्रदेश सरकार करेगी.

ये भी पढ़ें: भोपाल बायपास पर वाहनों से साल भर में वसूलेंगे 63 करोड़ रुपए Toll Tax, MPRDC ने लगाया था 56 करोड़ मिलने का अनुमान

श्रावण उत्सव माह मनाया जा रहा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिवनी की लाड़ली बहनों से आत्मीयता से राखी बंधवाई. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही हैं. एक के बाद एक निर्णय प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए जा रहे हैं. डॉ यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरा अगस्त माह श्रावण उत्सव माह के रूप में मनाया जा रहा हैं. आने वाली 10 तारीख को लाड़ली बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के अतिरिक्त 250 रुपये रक्षाबंधन के लिए दिये जा रहें.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अतिवृष्टि से प्रभावित कृषकों एवं आम जनों से कहा कि सरकार सदैव आपके साथ खड़ी हैं. अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों एवं मकान तथा अन्य सम्पतियों की क्षति का आंकलन कर त्वरित रूप से मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा.

Exit mobile version