MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एशिया के सबसे बड़े मिट्टी के बांध ‘संजय सरोवर भीमगढ़ बांध’ के बैकवॉटर इलाके का निरीक्षण किया. आज सिवनी में वैनगंगा नदी पर बने भीमगढ़ बांध के बैकवॉटर का निरीक्षण किया और अतिवर्षा से निर्मित बाढ़ की स्थिति का अवलोकन किया. सीएम ट्वीट कर कहा कि मेरे किसान भाई-बहनों आप चिंता न करें, बाढ़ और अतिवृष्टि से हुई आपके फसलों के नुकसान के साथ पशु हानि, मकान की क्षति की भरपाई भी प्रदेश सरकार करेगी.
ये भी पढ़ें: भोपाल बायपास पर वाहनों से साल भर में वसूलेंगे 63 करोड़ रुपए Toll Tax, MPRDC ने लगाया था 56 करोड़ मिलने का अनुमान
वास्तव में! बहनों के स्नेह का कोई मोल नहीं…
आज जबलपुर से बालाघाट जाते समय कई स्थानों पर बहनों ने राखी बांध आशीर्वाद दिया। बहनों के इस आत्मीय भाव से अभिभूत हूँ।
मैं विश्वास दिलाता हूँ सदैव आपकी सेवा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा। pic.twitter.com/8FgEYrs03V
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 5, 2024
श्रावण उत्सव माह मनाया जा रहा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सिवनी की लाड़ली बहनों से आत्मीयता से राखी बंधवाई. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रही हैं. एक के बाद एक निर्णय प्रदेश की बहनों के कल्याण के लिए जा रहे हैं. डॉ यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरा अगस्त माह श्रावण उत्सव माह के रूप में मनाया जा रहा हैं. आने वाली 10 तारीख को लाड़ली बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के अतिरिक्त 250 रुपये रक्षाबंधन के लिए दिये जा रहें.
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अतिवृष्टि से प्रभावित कृषकों एवं आम जनों से कहा कि सरकार सदैव आपके साथ खड़ी हैं. अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों एवं मकान तथा अन्य सम्पतियों की क्षति का आंकलन कर त्वरित रूप से मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा.