MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार की रात्रि 8:00 बजे खजुराहो से सड़क रास्ते होकर सबसे पहले बलदेव जी मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद पन्ना के स्थानीय जुगल किशोर मंदिर कृष्ण पर्व पर शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कहा कि पन्ना जिले की जो जरूरत है उन सभी को मध्य प्रदेश सरकार पूरा करेगी. आगे सीएम ने कहा कि, जिस तरह से राम जहां गए थे वहां पर रामपथ गमन बन रहा है वैसे ही कृष्ण की जहां-जहां लीलाएं हुई थी वहां भी कृष्ण लोके बनाया जाएगा.
कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत क्लेशनाशाय गोविन्दाय नमो नम:
पन्ना जिले के श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीकृष्ण पर्व कार्यक्रम में सहभागिता की। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अद्वितीय आनंद की अनवरत वर्षा ने प्रत्येक भक्त को भक्ति और श्रद्धा से सराबोर कर दिया।… pic.twitter.com/A321Fk5jus
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 26, 2024
इस दौरान पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह ने पन्ना में इंजीनियरिंग कॉलेज शहर तमाम मांगों को मुख्यमंत्री की सामने रखा. जवाब में सीएम ने कहा की सभी जरूरत को आने वाले समय में पूरा कर दिया जाएगा और इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा. मौके पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सहित पन्ना जिले के तीनों विधायक और कार्यकर्ता शामिल रहे.