Vistaar NEWS

MP News: किर्गिस्तान में MP के छात्रों से सीएम मोहन यादव ने की बात, बोले- चिंता न करें, सुरक्षा का जिम्मा भारत का

Amidst the violence going on in Kyrgyzstan, CM Mohan Yadav talked to the students studying there.

किर्गिस्तान में हो रही ‎हिंसा के बीच सीएम मोहन यादव ने वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों से बात की.

CM Mohan Yadav: किर्गिस्तान में मेडिकल एजुकेशन के लिए गए छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश सरकार सजग है. किर्गिस्तान में घट रही हर घटना पर भारत सरकार की नजर है. किर्गिस्तान में भारतीय उच्चायोग को केंद्र सरकार ने विशेष निर्देश दिए हैं. इस विषय पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मोदी सरकार को छात्रों की इस समस्या की पूरी जानकारी है और हम उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं.

भारत से सस्ती है मेडिकल की पढ़ाई दुनिया के कई देशों में, साथी टफ कंपटीशन भी नहीं होता

बता दें कि,  भारत के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस समेत विभिन्न मेडिकल कोर्सेज के लिए नीट यूजी की एंट्रेंस एग्जाम और उसके बाद काउंसलिंग होती है. जो छात्र नीट क्वालिफाइंग मार्क्स पाने में सफल रहते हैं, वे काउंसलिंग में हिस्सा ले पाते हैं. जो स्टूडेंट्स नीट क्वालिफाई नहीं कर पाते वे विदेश से मेडिकल की पढ़ाई का ऑप्शन चुन लेते हैं. रूस, यूक्रेन, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, नेपाल, फिलीपींस ऐसे देश हैं, जहां डॉक्टरी की पढ़ाई का खर्चा भारत से सस्ता है. रूस, ब्रिटेन, अमेरिका, चीन, पोलैंड जैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई के लिए कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हैं, जो किफायती पैकेज में डॉक्टरी की पढ़ाई करवाती हैं.

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल की नगरी पहुंचे बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी, आगामी फिल्म की सफलता को लेकर की पूजा-अर्चना

किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे मप्र के रोहित पांचाल, रवि सराठे और विवेक शर्मा से बात की

डॉ. मोहन यादव ने छात्रों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे होस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई करें. बहुत जल्द ही उनकी परीक्षा होने वाली हैं वे सभी परीक्षा दे जिसके बाद ढाई महीने तक उनका अवकाश रहेगा, इस दौरान सभी छात्र वापस आ सकते है. डॉ. यादव ने किर्गिस्तान में पढ़ाई कर रहे रोहित पांचाल, रवि सराठे और विवेक शर्मा से बात की और उन्हें आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार स्थिति वे मध्यप्रदेश में जिला प्रशासन से बात कर सकते हैं और राज्य सरकार को भी सूचित कर सकते हैं हम तुरंत ही कार्रवाई करेंगे. विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बताया कि वह इस समय हॉस्टल में रह रहे हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं. मुख्यमंत्री डॉ, यादव ने उनके साथ रह रहे मप्र के अन्य छात्रों का कुशलक्षेम भी जाना.

मप्र के अलग अलग जिलों से 1200 से अधिक छात्र रह रहे हैं किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई के लिए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किर्गिस्तान में रह रहे प्रदेश के छात्रों से मप्र सरकार संपर्क में है। वर्तमान में मप्र से 1200 छात्र वहाँ रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। ये सभी मप्र के विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और किर्गिस्तान की सरकार के संपर्क में है और छात्रों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है.

Exit mobile version