Vistaar NEWS

MP News: बुधनी में सीएम मोहन यादव ने की जनसभा, विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले – कांग्रेस और कंस में कोई फर्क नहीं

CM Dr. Mohan Yadav held a public meeting in Budhni

सीएम डॉ मोहन यादव ने बुधनी में जनसभा की

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बुधनी दौरे पर रहे. बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में सीएम ने प्रचार किया. मुख्यमंत्री ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भैरुंदा में जनसभा की. सभा के दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही बीजेपी और प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में वोट देने की अपील की.

‘कांग्रेस के समय गांव में 24 घंटे बिजली मिलना मुश्किल था’

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गांव में 24 घंटे लाइट की व्यवस्था मिल जाए ये कांग्रेस के समय असंभव था. कांग्रेसी चाहे दस बार कान पकड़कर उठक-बैठक करें, लेकिन तब भी उनके पापों को कभी माफ नहीं किया जा सकता. समय पर बिजली मिल जाती, समय पर सड़क बन जाती. विकास का वातावरण होता तो हमारे कई परिवारों से डॉक्टर, इंजीनियर, वकील निकलते. सारा कलंक का ठीकरा किसी के सिर पर है तो वो कांग्रेस पर है. मुझे कहने में गुरेज नहीं है.’

कांग्रेस और कंस में कोई फर्क नहीं है- सीएम

जनसभा के दौरान सीएम ने कांग्रेस की तुलना कंस से करते हुए कहा, ‘अभी तुम्हारे लिए और परीक्षा की घड़ी है. तुम ना तो राम जी के जयकारे करते हो और ना ही ये वहां जाते हैं. नमन भी नहीं करते हैं. अभी तो जमना जी वाला कृष्ण कन्हैया बाकी है. कंस और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है. कंस और कांग्रेस दोनों एक ही लाइन वाले लोग हैं.’

ये भी पढ़ें: उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ; 100 से ज्यादा लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, 3 महीने तक चलेगा

भैरुंदा में सीएम ने कहा, ‘कांग्रेस और कंस एक ही भावना के लोग हैं जो सदैव अच्छी बात का विरोध करते हैं. हमारी सनातन संस्कृति का विरोध करते हैं. ये वो सारे काम करते हैं जिससे देश में टूट पैदा हो. फूट पैदा हो. आपस में लड़ाते रहेंगे. 55 साल की कांग्रेस की सरकार में कोई साल ऐसा नहीं था जिसमें हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई ना हो. हमारी सरकार में ऐसा कुछ नहीं हुआ. हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है.’

इस सभा के दौरान कैबिनेट मंत्री में करण सिंह वर्मा, कैबिनेट मंत्री तुलसी राम सिलावट, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी और होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा से सांसद दर्शन सिंह चौधरी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे.

Exit mobile version