Vistaar NEWS

CM मोहन यादव 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों के खातों में ट्रांसफर करेंगे बोनस राशि, 21 करोड़ 28 लाख रूपये के विकास कार्यो का होगा लोकार्पण

MP CM Mohan Yadav will distribute Rs 115 crore bonus amount to 36 lakh tendu leaf collectors.

सीएम मोहन यादव तेंदूपत्ता इक्कट्ठा करने वालों को बड़ी सौगात देने वाले हैं.

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 अगस्त यानी आज को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल में मॉडल स्कूल परिसर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से 36 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2023 के तेदूपत्ता संग्रहण के लाभांश 115 करोड़ बोनस राशि का वितरण करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

ग्वालियर एवं शिवपुरी वनवृतो के श्योपुर वन मंडल सहित कुल 6 वन मंडलो की 89 लघु वनोपज समितियों के 52 हजार 305 संग्राहकों को बोनस राशि का वितरण किया जायेगा.

तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि बढ़ी

उल्लेखनीय है कि, श्योपुर जिले में जिला लघु वनोजन सहकारी यूनियन मर्यादित श्योपुर अंतर्गत श्योपुर, नयागांव, हीरापुर, डोब, पिपरानी, रतोदन, पहेला, ओछापुरा, कराहल, पतरवाड़ा, खिरखिरी, सेंसईपुरा, गोरस, वीरपुर, विजयपुर एवं गसवानी कुल 16 लघु वनोपज सहकारी समितियां संचालित हैं. इनमें 12 हजार 849 तेदूपत्ता संग्राहक जुडे हुए हैं. पिछले वर्ष तेदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य 22 हजार 490 मानक बोरा था. वर्ष 2023 में तेदूपत्ता संग्रहण की 1 हजार की गड्डी की दर 3 हजार रूपये निर्धारित थी. वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तेंदूपत्ता संग्रहण की दर 3 हजार रूपये से बढाकर 4 हजार रूपये प्रति मानक बोरा कर दी है.

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर, श्योपुर-मुरैना लोकसभा क्षेत्र के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, जिले के प्रभारी मंत्री तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, राज्य मंत्री वन एवं पर्यावरण  दिलीप अहिरवार उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का डिजिटल कदम, अब ऑनलाइन होगी परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया

विकास कार्यों का होगा लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम के दौरान 21 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से निर्मित 13 विकास कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे. जिसमें 22 लाख की लागत से निर्मित कार्यालय वन परिक्षेत्राधिकारी बुढेरा, 48-48 लाख की लागत से बुढेरा एवं कराहल में निर्मित लाईन क्वार्टर, 4 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्मित गुरनावदा नलजल योजना कार्य, 1 करोड़ 23 लाख की लागत से निर्मित मठेपुरा नलजल योजना कार्य, 1 करोड़ की लागत से निर्मित माखनाखेड़ली नलजल योजना, 99 लाख की लागत से निर्मित मेहरवानी नल-जल योजना, 40 लाख की लागत से निर्मित बांकुरी नलजल योजना, 40 लाख की लागत से निर्मित पदमपुरा नल-जल योजना, 69 लाख की लागत से निर्मित इचनाखेड़ली नलजल योजना तथा 3.78 करोड़ की लागत से ग्राम बरगवा, गिरधरपुर एवं खिरखिरी में निर्मित उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो में 10 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य शामिल है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव विजयपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में जिले की 63 ग्राम पंचायतो के 80 ग्रामों में 16 करोड़ लागत के 188 निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही 30 लाख रूपये की लागत से श्योपुर शहर के वार्ड क्रमांक 20 स्थित संत रैदास (रेगर) घाट के सौन्दर्यीकरण कार्य तथा 9 लाख रूपये की लागत से श्योपुर में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा स्थापना एवं पेडस्टल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जायेगा.

Exit mobile version