Vistaar NEWS

MP News: CM मोहन यादव की काकी अन्नपूर्णा देवी का निधन; मुख्यमंत्री उज्जैन पहुंचे

CM Mohan Yadav's aunt Annapurna Devi passed away

सीएम डॉ मोहन यादव की काकी अन्नपूर्णा देवी का निधन

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की काकी अन्नपूर्णा देवी का निधन हो गया है. काफी लंबे समय से बीमार अन्नपूर्णा देवी बीमार चल रही थीं. इंदौर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी अंतिम यात्रा उज्जैन में दोपहर 3 बजे निज निवास गीता कॉलोनी अब्दालपुरा से शुरू होकर चक्रतीर्थ श्मशान घाट पहुंचेगी. जहां अन्नपूर्णा यादव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. काकी के निधन की खबर मिलते ही सीएम मोहन यादव उज्जैन पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh के पूर्व गृह मंत्री भारत सिंह का रतलाम में निधन, काफी दिनों से थे बीमार

रीजनल कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक

शनिवार यानी 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होने वाली है. कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर सीएम समीक्षा बैठक करने वाले थे. काकी अन्नपूर्णा देवी के निधन की खबर के बाद उन्होंने अपने शेड्यूल में बदलाव कर दिया. शेड्यूल में बदलाव के बाद उज्जैन पहुंचे. उज्जैन के प्रशासनिक भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियों और उद्योगपतियों के साथ बैठक की.

इसके बाद सीएम अपनी काकी को श्रद्धांजलि देने के लिए जाएंगे.

Exit mobile version