Vistaar NEWS

MP News: बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत का मामला; सीएम ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए, बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

CM orders high level inquiry into the death of 10 elephants in Bandhavgarh Tiger Reserve

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के मामले में सीएम ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उच्च स्तरीय जांच दल को उमरिया भेजने के आदेश दिए हैं. जांच दल को 24 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट देना होगा. कल यानी 1 नवंबर को सीएम ने अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई थी. उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत के संबंध में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस घटना में दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार वनों की रक्षा और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के प्रति पूर्ण गंभीर है.

हाथियों के पेट के सैंपल की जांच होगी- सीएम

बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हाथियों की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम में हाथियों के पेट में बड़ी मात्रा में कोदो(एक तरह का अनाज) पाए जाने की जानकारी मिली है. जो सैंपल हाथियों के पेट से लिए गए हैं, उनकी वैज्ञानिक जांच की जायेगी. उसमें यह स्पष्ट होगा कि किसी तरह का जहरीला पदार्थ तो नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने में चार दिन की अवधि संभावित है, इसके पूर्व वरिष्ठ स्तर से घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की जाए. वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल और पीसीसीएफ राज्य वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव दल में शामिल रहेंगे. दल के सदस्य शनिवार को उमरिया पहुंचकर घटना के बारे में पूरी जानकारी खंगालेंगे.

ये भी पढ़ें: भोपाल में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा पर्व; सीएम ने की पूजा, बोले- कोरोना में गाय की वजह से बची जान, गोकशी पर होगी 7 साल की जेल

दोबारा ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए- सीएम

मुख्यमंत्री अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं फिर न हो, इसके लिए वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और सभी पक्ष सजग और संवदेनशील रहें. उमरिया में हाथियों की मृत्यु की घटना में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने और उपचार एवं अन्य प्रबंधन में विलंब की बात सिद्ध होने पर दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

दोषियों के विरुद्ध हो कार्रवाई- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाथियों की मृत्यु के संबंध में निर्देश दिए कि जांच की रिपोर्ट आने के पूर्व इस अवधि में घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जो कार्रवाई जारी है, उसमें विलंब ना हो.वन राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार और दो वरिष्ठ अधिकारी उमरिया जाएं. उमरिया के दौरे की रिपोर्ट 24 घंटे में सौंपी जाए. दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए.

Exit mobile version