MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर दौरे पर हैं. शहर के नेहरू स्टेडियम आयोजित एक कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की सीएम ने 18वीं किस्त जारी की. प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं के खाते में 1 हजार 574 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. योजना की हितग्राही महिलाओं को 1250 रुपये ट्रांसफर किए गए.
इसके अलावा सीएम ने उज्ज्वला योजना की 26 लाख हितग्राही महिलाओं को गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए 55 करोड़ रुपये अंतरित किए. सामाजिक पेंशन योजना के 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 333 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की. इंदौर के टेनिस क्लब के सहभागिता कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
हमारा मंत्र
सशक्त दिव्यांग, समृद्ध समाजदिव्यांग कभी भी असहाय नहीं होते, बल्कि उनके पास असीमित क्षमताएं होती हैं, जिनके माध्यम से वह ऐसे कार्य कर सकते हैं; जिन्हें कोई साधारण व्यक्ति नहीं कर सकता। हमारे प्रदेश के प्रत्येक दिव्यांग भाई-बहन के जीवन को आसान बनाने व उनकी प्रतिभा को… pic.twitter.com/p50ZQ3W0bU
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 9, 2024
ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में 400 से अधिक दिव्यांगों को लैपटॉप, ट्राइसाइकिल और दूसरे उपकरण वितरित किए. निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में दंपतियों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के चेक प्रदान किये. निशक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना में विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किये. मुख्यमंत्री ने एसिड अटैक सरवाइवर युवती को रोजगार प्रमाण पत्र प्रदान किया.
तलबारबाजी का रिकॉर्ड बना
5 हजार हिंदू लड़कियों और महिलाओं द्वारा तलवारबाजी कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए. तलवारबाजी के इस कार्यक्रम में सीएम यादव खुद तलवार घुमाने से खुद को नहीं रोक सके. मंच से उन्होंने भी दोनों हाथ से तलवार घुमाई.
ये भी पढ़ें: बुधनी में सीएम मोहन यादव ने की जनसभा, विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले – कांग्रेस और कंस में कोई फर्क नहीं
समय से पहले लाडली बहना की राशि ट्रांसफर
इस बार भी तय तारीख यानी 10 नवंबर से पहले ही राशि ट्रांसफर की गई. देवउठनी एकादशी (तुलसी विवाह) का पर्व 11 या 12 नवंबर को मनाया जाएगा. त्योहार से पहले राशि ट्रांसफर की गई ताकि बहनें त्योहार से पहले समय पर खरीदारी कर सकें और अच्छे से त्योहार मना सकें. पिछले महीने भी तय तारीख से पहले लाडली बहना की राशि ट्रांसफर कर दी गई थी. अक्टूबर महीने में ये राशि नवरात्रि के पहले ट्रांसफर की गई थी.
दो बार 250-250 रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए गए
साल 2023 और 2024 के अगस्त के महीने में अतिरिक्त 250 रुपये ट्रांसफर किए गए थे. दोनों बार रक्षाबंधन से पहले ये राशि ट्रांसफर की गई थी. 1250 रुपये मासिक के साथ-साथ 250 रुपये यानी 1500 रुपये की राशि अंतरित की गई थी.
मार्च 2023 में शुरू हुई थी योजना
पिछले साल मार्च के महीने में लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. महिला सशक्तिकरण और वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ये योजना शुरू की गई थी. लाड़ली बहना योजना प्रदेश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना में शामिल है.