Vistaar NEWS

MP News: प्रदेश के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बच्चे बस से कर रहे अप-डाउन, CM राइस स्कूल स्कीम के तहत मिल रहा लाभ

Free bus transport service is being provided to students going to schools within a radius of 5 to 20 kilometers.

नि:शुल्क बस परिवहन सेवा 5 से 20 किलोमीटर के दायरे में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को दी जा रही है.

MP News: स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये विभिन्न जिलों में पहले चरण में 275 सीएम राईज स्कूल शुरू किये है. इनमें से 125 सीएम राईज स्कूलों में 70 हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क परिवहन सेवा की सुविधा दी जा रही है. नि:शुल्क बस परिवहन सेवा 5 से 20 किलोमीटर के दायरे में स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को दी जा रही है. प्रदेश में संचालित सीएम राईज स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास के लिये वर्ल्ड क्लास सेवायें दी जा रही है.

भोपाल संभाग के 38 सीएम राईज स्कूल के 18 हजार 399, नर्मदापुरम् संभाग के 14 स्कूल के 5 हजार 130, उज्जैन संभाग के 39 स्कूल के 30 हजार 34, इंदौर संभाग के 28 स्कूल के 12 हजार 278 विद्यार्थियों को इस नि:शुल्क बस परिवहन सेवा का लाभ दिया जा रहा है. सिंगरौली जिले के 4 स्कूलों के 2 हजार 876, कटनी के एक स्कूल के 732 और ग्वालियर जिले में डबरा के एक स्कूल के 475 विद्यार्थियों को नि:शुल्क परिवहन सेवा का लाभ मिल रहा है. फिलहाल स्कूल शिक्षा विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती पिछड़े इलाकों को लेकर है. जहां पर बस की सुविधा के बाद भी स्कूल बच्चे नहीं पहुंच पा रहे हैं. क्योंकि गांव से स्कूल की ज्यादा दूरी है.

ये भी पढ़ें: इंदौर के एमवाई अस्पताल में मचा हड़कंप, नशे की हालत में घुसा मरीज का परिजन, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने बनाई थी योजना

मध्य प्रदेश में 18 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल शिक्षा विभाग को सुधार ने की कोशिश शुरू की. मुख्यमंत्री राइस स्कूल के तहत मध्य प्रदेश में 300 से अधिक नए स्कूलों का निर्माण किए जाने का फैसला किया. इसमें बच्चों को कम फीस में बेहतर सुविधा के साथ अच्छी पढ़ाई देने के लिए स्कीम तैयार की गई. हालांकि स्कूलों में शिक्षा के लिए शिक्षक जरूरी है लेकिन विभाग में काफी पद खाली है. सबसे पहले इन्हें भरने की जरूरत विभाग के सामने है.

Exit mobile version