MP News: मध्य प्रदेश में अब ‘सीएम राइज स्कूल’ (CM Rise School) के नाम बदल गए हैं. अब इन स्कूलों को ऋषि सांदीपनि के नाम पर सांदीपनि विद्यालय के नाम से जाना जाएगा. कुछ दिनों पहले CM मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने इसकी घोषणा की थी. उस ऐलान के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
CM राइज स्कूलों का बदला नाम
मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. आदेश में लिखा है कि 22 जून 2021 को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुक्रम में प्रदेश में सर्व संसाधन सम्पन्न विद्यालयों की स्थापना के लिए सीएम राइज स्कूल योजना प्रारंभ की गई थी. अब प्रदेश में सभी सीएम राइज विद्यालयों का नाम राज्य शासन एतद्वारा संशोधित कर ‘सांदीपनि विद्यालय’ किया जाता है.
CM मोहन यादव ने की थी घोषणा
1 अप्रैल 2025 को भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ‘स्कूल चलें हम’ अभियान-2025 कार्यक्रम में CM मोहन यादव ने इसकी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि सीएम राइज स्कूल का नाम बदलकर सांदीपनि स्कूल (Sandipani School) कर दिया गया है.
CM मोहन ने बताया था कारण
‘स्कूल चलें हम अभियान 2025’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था- ‘अंग्रेज तो चले गए… लेकिन यह मानसिकता तकलीफ देती है. सीएम राइज स्कूल नाम खटकता है. इसका नाम बदलने की इच्छा है. अब से सीएम राइज स्कूल नहीं होगा, इसलिए अब ये सांदीपनि स्कूल कहलाएंगे.’
कौन थे ऋषि सांदीपनि?
गुरु ऋषि सांदीपनि वही ऋषि हैं, जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण, बलराम और सुदामा को शिक्षा दी थी यानी उनके गुरु थे. ऋषि सांदीपनि ने भगवान श्री कृष्ण को 64 कलाओं की शिक्षा दी थी. वो वेद, शास्त्रों, धनुर्वेद, कलाओं और आध्यात्मिक ज्ञान के विद्वान थे और उन्हें ‘देवताओं का ऋषि’ भी कहा जाता है. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरु सांदीपनि का आश्रम है.
