Vistaar NEWS

MP News: फसल बचाने के लिए भेड़िए से लड़ीं भुजलो बाई, सीएम ने वीडियो कॉल पर की बात; 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का किया ऐलान

CM spoke to Bhujlo Bai who fought with a wolf in Chhindwara, announced assistance of Rs 1 lakh

छिंदवाड़ा की साहसी महिला भुजलो बाई से सीएम ने की बात

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छिंदवाड़ा जिले के खकराचौरई गांव में भेड़िए का साहस से सामना करने वाली भुजलो बाई से वीडियो कॉल कर बात की. मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई के साहस की सराहना करते हुए उन्हें मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से एक लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया.

बहादुर बहनों का साहस और संघर्ष प्रेरणादायक- सीएम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बहादुर बहनों का साहस और संघर्ष प्रेरणादायक है. भुजलो बाई के बेहतर इलाज के लिए छिंदवाड़ा कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं. आवश्यक होने पर एयरलिफ्ट कर भोपाल में इलाज कराया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीड़िता के परिजन से भी हाल-चाल जाने, साथ ही इलाज का पूरा खर्चा उठाने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हों, ईश्वर से यही प्रार्थना है.

ये भी पढ़ें: उज्जैन में बैकुंठ चतुर्दशी पर होगा हरिहर मिलन; बाबा महाकाल भगवान विष्णु को सौंपेंगे सत्ता, 100 साल से निभाई जा रही परंपरा

फसल बचाने के लिए भिड़ गईं भुजलोबाई

फसल की रखवाली के दौरान शुक्रवार यानी 7 नवंबर की सुबह छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा रेंज के अंतर्गत खकरा चौरई गांव के पास खेत में 65 साल की भुजलो बाई और 55 साल की दुर्गाबाई सो रही थीं. तभी भुजलो बाई पर भेड़िए ने हमला किया और उनके एक हाथ का अंगूठा चबा लिया. चिल्लाने की आवाज आई तो दुर्गाबाई, भुजलो को बचाने पहुंची. भेड़िए ने भुजलो बाई के हाथ और सिर पर चोट पहुंचाई. आधे घंटे तक महिलाओं और भेड़िए के बीच संघर्ष चलता रहा. इसके बाद साहसी भुजलो ने पास रखे फावड़े से वार कर भेड़िए का अंत कर दिया. भेड़िए के हमले से घायल दोनों महिलाओं को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया.

Exit mobile version