MP News: प्रदेश में भाईदूज का त्योहार मनाया जा रहा है. आमजनों के साथ-साथ नेता भी भाई दूज का त्योहार मना रहे हैं. सीएम ने भाईदूज की शुभकामनाएं दी. भोपाल की महापौर मालती राय ने सफाईकर्मियों के साथ त्योहार मनाया. राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के साथ त्योहार मनाया.
भाई-बहन के मधुर संबंधों को प्रगाढ़ करने वाले पावन पर्व भाई दूज की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
सनातन संस्कृति में समाहित प्रेम, समर्पण एवं मंगल कामना का यह पावन अवसर, संबंधों को अमरता प्रदान करता है। भाई की प्रगति और लंबी आयु के लिए कामना करने वाली बहनों का आशीर्वाद… pic.twitter.com/hYx52H6AW9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 3, 2024
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, भाई-बहन के मधुर संबंधों को प्रगाढ़ करने वाले पावन पर्व भाई दूज की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
सनातन संस्कृति में समाहित प्रेम, समर्पण एवं मंगल कामना का यह पावन अवसर, संबंधों को अमरता प्रदान करता है. भाई की प्रगति और लंबी आयु के लिए कामना करने वाली बहनों का आशीर्वाद सदैव बना रहे, यही प्रार्थना है.
यम और यमुना के प्रेमस्वरूप मनाए जाने वाले पर्व भाई दूज की सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…#भाई_दूज #bhaidooj #HappyDiwali pic.twitter.com/yC1yoANjdx
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) November 3, 2024
राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भाईदूज की शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट किया. लिखा यम और यमुना के प्रेमस्वरूप मनाए जाने वाले पर्व भाई दूज की सभी भाई-बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
आप सभी को भाई-बहन के अटूट बंधन, असीम स्नेह, समर्पण एवं विश्वास के प्रतीक पर्व ”भाई दूज” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। #भाई_दूज#BhaiDooj2024 pic.twitter.com/NCkif32n8d
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) November 3, 2024
एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने लिखा, आप सभी को भाई-बहन के अटूट बंधन, असीम स्नेह, समर्पण एवं विश्वास के प्रतीक पर्व ‘भाई दूज’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए.
भाई-बहन के अटूट प्रेम और समर्पण के प्रतीक भाई दूज के पावन पर पर सतना सांसद श्री @GaneshSingh_in जी से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की।#bhaidooj pic.twitter.com/gGduDJ5y9Z
— Pratima Bagri (@Pratimabagri) November 3, 2024
नगरीय विकास और आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने भाईदूज का त्योहार मनाया. सतना सांसद गणेश सिंह के साथ फोटो पोस्ट की. सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करके लिखा, भाई-बहन के अटूट प्रेम और समर्पण के प्रतीक भाई दूज के पावन पर पर सतना सांसद श्री
@GaneshSingh_in जी से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की.
भाई बहन के पवित्र पर्व भाई दूज के शुभ अवसर पर सफाई मित्र भाइयों को टीका लगाकर सम्मान किया एवं भाई दूज की शुभकामनाएं दी।
हमारे सफाई मित्र भाई भोपाल को स्वच्छ रखकर हम सभी को स्वस्थ बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करते है जिसके लिए आपका हृदय से आभार!#BhaiDuj#SafaiMitra pic.twitter.com/RUxsDHMAsd
— MALTI RAI (@MALTIRAIBJP) November 3, 2024
भोपाल की महापौर मालती राय ने सफाईकर्मियों के साथ भाईदूज का त्योहार मनाया. त्योहार मनाते हुए सोशल मीडिया साइट पर एक्स(X) पर फोटोज शेयर की और लिखा भाई बहन के पवित्र पर्व भाई दूज के शुभ अवसर पर सफाई मित्र भाइयों को टीका लगाकर सम्मान किया एवं भाई दूज की शुभकामनाएं दी.
हमारे सफाई मित्र भाई भोपाल को स्वच्छ रखकर हम सभी को स्वस्थ बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान करते है जिसके लिए आपका हृदय से आभार!