Vistaar NEWS

MP News: जीतू पटवारी के बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, बोले- भगवान राम का अपमान क्यों करते हैं?

CM's counter attack on Jitu Patwari's statement, why do you insult Lord Ram?

जीतू पटवारी के बयान पर सीएम का पलटवार बोले भगवान राम का अपमान क्यों करते हैं?

MP News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार कहा है. सीएम ने जीतू पटवारी से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष भगवान राम का अपमान क्यों करते हैं? सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां-जहां निवेश मिलेगा वहां-वहां जाएंगे, मध्य प्रदेश का भला चाहते हो तो पक्ष-विपक्ष से बाहर आना पड़ेगा.

भगवान राम का नाम लेने में गलत क्या है- सीएम

मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि मुझे दुख है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भगवान राम और भगवान कृष्ण का क्यों अपमान करते हैं. उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता भी नहीं देखते. भगवान राम और कृष्ण की बात हम भारत में करें या भारत के बाहर करें तो इसमें गलत क्या है? ये वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का विरोध किया था. शपथ पत्र दिए थे. भगवान राम के बारे में ऐसे भाव रखना दुर्भाग्य की बात है.

विपक्ष को सकारात्मक भूमिका में होना चाहिए- सीएम

जर्मनी और इंग्लैंड दौरे को लेकर सीएम ने कहा, ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की बात है तो उसके पहले रीजनल कॉन्क्लेव हर संभाग में की. हर कॉन्क्लेव सफल रही, निवेश आ रहा है. बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा. आईटी पार्क के लिए निवेश आ रहा है, एमएसएमई(MSMe) के लिए निवेश आ रहा है. हर सेक्टर के लिए निवेश आ रहा है. इससे मध्य प्रदेश को तरक्की मिलेगी. नर्मदापुरम और शहडोल में भी रीजनल स्तर पर भी कॉन्क्लेव होगी.’

ये भी पढे़ें: बालाघाट में सर्चिंग कर रही सुरक्षाबल की टीम पर नक्सलियों ने की फायरिंग; एक जवान घायल, सीएम बोले- सख्त से सख्त एक्शन लेंगे

सीएम ने आगे कहा कि अगले साल फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होने वाली है. इसी को ध्यान में रखते हुए विदेशी निवेशकों को आमंत्रण देना होगा. इसी कारण इंग्लैंड और जर्मनी की यात्रा पर जा रहे हैं. जहां-जहां निवेशक मिलेंगे वहां-वहां जाएंगे. विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए. मध्य प्रदेश का भला चाहते हैं तो हमें पक्ष और विपक्ष से बाहर आना पड़ेगा.

जीतू पटवारी ने सीएम के इंग्लैंड दौरे पर क्या कहा था?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने रविवार यानी 17 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम के लंदन दौरे पर सवाल पूछने पर कहा ‘मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कुछ अधिकारी लंदन जाएंगे. वहां पर भी धार्मिक भाषण देंगे. मध्य प्रदेश में छोटी-छोटी इन्वेस्टर्स समिट की गई फिर भी सीएम की कुछ छवि नहीं बनी तो बड़ी छवि बनाने के लिए किसी की सलाह पर लंदन जा रहे हैं. वहां भी जाकर राम की बात करेंगे.’

Exit mobile version