MP News: राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों और कमिश्नरों को संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन का लक्ष्य दिया है. पंद्रह अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के दौरान कितनी तिरंगा यात्रा, मेले, रैलियां निकली, प्रतिज्ञा, सेल्फी हुई, संगीत कार्यक्रम हुए और कितने हस्ताक्षरित कैनवास आए इसकी हर दिन रिपोर्टिंग भी इन्हें करना होगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश भर के कलेक्टरों और कमिश्नरों को हर घर तिरंगा अभियान वर्ष 2024 के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौप दी है.
पंद्रह अगस्त तक इसे एक जन आंदोलन के रूप में मनाने के लिए सभी निकायों से लेकर संपूर्ण प्रदेश में सभी जनप्रतिनिधियों तथा जनसाधारण द्वारा अधिकाधिक जनभागीदारी के साथ स्वाधीनता का उत्सव मनाने को कहा गया है. पूरे प्रदेश में इस दौरान वृहद स्तर पर तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, मैराथन होंगी. तिरंगा संगीत समारोह आयोजित किए जाएंगे. तिरंगे कैनवास बनाए जाएंगे. तिरंगे को लेकर प्रतिज्ञा ली जाएगी. तिरंगा सेल्फी लेकर जारी की जाएंगी. तिरंगा सम्मान समारोह और तिरंगा मेले का आयोजन किया जाएगा. स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालय, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, स्वयं सेवकों, समूहों को जोड़कर जनभगीदार कराई जाएगी. पुलिस बैंड की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी.
शान तिरंगा, मान तिरंगा
हम सबका अभिमान तिरंगा…आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर सभी प्रदेशवासी 9 से 15 अगस्त तक अपने घर की छत पर तिरंगा फहराकर #हर_घर_तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें। यह अभियान उन असंख्य अमर शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है,… pic.twitter.com/xB41H1njUu
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 9, 2024
सरकारी कार्यालयों में लगवाए स्टॉल – जीएडी
साइकल, बाइक और कार रैलियां होंगी. स्कूल, कॉलेज, विवि, स्टेडियम, स्पोर्ट्स क्लब, फिटनेस क्लब और युवा समूहों को तिरंगा मैराथन के लिए इसमें जोड़ा जाएगा. कलेक्टरों को कहा गया है कि अधिक से अधिक संख्या में झंडों की आपूर्ति स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित ऑफिस, स्वसहायता समूहों और प्राइवेट वेंडरों के जरिए इनकी व्यवस्था करते हुए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है. कलेक्टर पोस्ट कर रहे है.
तिरंगे को फिर से घर में सम्मान के साथ रखवाने की प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती
सरकारी कार्यालयों में इनके स्टॉल लगवाए जा रहे है वहां नो प्राफिट नो लास के आधार पर इन झंडों को बेचा जाएगा कुछ लोगों से पुराने झंडों का फिर से उपयोग करने को कहा गया है. कार्यक्रम के “बाद सभी को झंडों को सम्मान के साथ वापस घर पर रखने को कहा गया है. जिलेवार गतिविधियों के वीडियो, छायाचित्रों का संक्षिप्त विवरण कलेक्टर रोजाना टेम्पलेट में भरकर ई मेल पर स्वराज भवन दो एट द रेट ऑफ जी मेल डॉट काम पर भेजेंगे.
यात्रा शहीद स्मारकों से शुरू होगी
तिरंगा यात्रा की शुरुआत और समापन शहीद स्मारकों से हर घर तिरंगा यात्रा प्रत्येक जिले और यात्राओं का प्रारंभ अथवा समापन निकायों में निकाली जाएंगी. इन शहीद स्मारकों, शिलाफलकमों पर किया जाएगा. राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भावना को समर्पित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों से लेकर निकायों में सायकल, बाइक और कार रैलियां तिरंगे के साथ निकाली जाएंगी। तिरंगा मैराथन स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय झंडे के सम्मान में निकाली जाएंगी. जो तिरंगा संगीत कार्यक्रम होंगे.
उसमें देशभक्ति से जुड़े सांस्कृतिक आयोजन होंगे. लोक संगीत में देशभक्ति, सांगीतिक प्रस्तुतियां, पांररिक गीत और नृत्य, नाटक जैसे आयोजन होंगे। इन कार्यक्रमों में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाईट हर घर तिरंगा डॉट काम से तिरंगा गार डाउनलोड कर प्रसारित किया जाएगा.
स्वतंत्रता सेनानियों का भी किया जाएगा अभियान के दौरान सम्मान
आयोजन स्थलों पर राष्ट्रध्वज के आकार तीन बाई दो अनुपात में तिरंगा कैनवास लगाया जाएगा जिस पर लोगों के माध्यम से हर घर तिरंगा या जय हिंद किसी भी भारतीय भाषा में लिखया जाएगा. तिरंगा कैनवास के लिए संदर्भ डिजाइन टेम्पलेट भी हर घर तिरंगा डॉट कॉम से डाउनलोड किए जाएंगे. सेल्फी भी इसी वेबसाईट पर अपलोड करने के लिए नागरिकों को कहा जाएगा. प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर साझा होंगे. कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से स्थानीय कार्यक्रमों में वीरों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवारों को याद किया जाएगा, सम्मानित किया जाएगा और उनका अभिनंदन किया जाएगा.