MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां दो दिन पहले सतना से आए कांग्रेस नेता उपेंद्र प्रसाद सेन की लाश मिली है. उन्होंने होटल के कमरे में कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
होटल के कमरे में मिला शव
कांग्रेस नेता उपेंद्र कुमार सेन दो दिन पहले ही सतना से भोपाल आए थे. 44 साल के कांग्रेस नेता उपेंद्र कुमार सेन मध्यप्रदेश कांग्रेश कमेटी के पूर्व महासचिव और पूर्व जनपद उपाध्यक्ष थे. जानकारी के मुताबिक वह टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित अतिथि होटल में ठहरे हुए थे. इसी होटल के कमरे से उनका शव मिला है.
कांग्रेस नेता ने पीया कीटनाशक
कांग्रेस नेता उपेंद्र कुमार सेन ने कीटनाशक पीकर सुसाइड किया है. इस बात की जानकारी होटल मालिक ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Indore: 5 सेकेंड में ध्वस्त हुई बिल्डिंग…. नगर निगम ने ब्लास्ट कर गिराया अवैध मकान
पुलिस को होटल के कमरे से अब तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. वहीं, कांग्रेस नेता ने यह कदम क्यों उठाया अब तक यह साफ नहीं हो पाया है. टीटी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 27/25 कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) भेज दिया है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक इस मामले में कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है. कांग्रेस नेता के मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए भोपाल आने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. साथ ही पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.
