Vistaar NEWS

MP Election Result: एमपी में कांग्रेस का अस्तित्व खतरे में, छिंदवाड़ा पर मंडरा रहा खतरा, आखिरी चुनाव में दिग्विजय बड़े अंतर से पीछे

MP Congress candidate Nakul Nath is continuously lagging behind.

एमपी कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ लगातार बुरी तरफ पिछड़ रहे है.

Lok Sabha Election Result: लोकसभा लोकसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती लगातार जारी है. प्रदेश सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस की हालत लगातार खराब होती जा रही है. पार्टी सभी सीटों पर लगातार पीछे चल रही है. कांग्रेस के दिग्गज नेता बड़े अंतर पिछड़ रहे है.

मुश्किल में छिंदवाड़ा सीट

बता दें कि, कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली छिंदवाड़ा सीट भी इस बार खतरे में दिखाई दे रही है. यहां नकुल नाथ लगातार पीछे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी बंटी साहू लगातार यहां से लीड कर कर रहे है. वह लगातार 45 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. साल 2019 में कांग्रेस मात्र 1 सीट छिंदवाड़ा ही जीत पाई थी. लेकिन इस बार राह मुश्किल दिखाई दे रही है. बंटी साहू से नकुलनाथ के पीछे होने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अब जो है सो है. हम अध्ययन करेंगे. छिंदवाड़ा से उम्मीद है. फैसला जनता के हाथ है.

ये भी पढे़ं: शुरुआती रुझानों में सभी 29 सीटों पर BJP आगे, ज्योतिरादित्य और शिवराज बड़े अंतर से बढ़ रहे जीत की ओर

अपने आखिरी चुनाव में बड़े अंतर से पीछे दिग्विजय

छिंदवाड़ा के बाद राजगढ़ सीट में भी कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं है यहां से अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी बड़े अंतर से पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. यहां से बीजेपी ने रोडमल नागर को उतारा है. हालांकि  राजगढ़ में दिग्विजय सिंह ने सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र की दो EVM की काउंटिंग रुकवा दी. सिंह ने कहा कि सील से मैच नहीं होने के कारण काउंटिंग रुकवाई गई.

Exit mobile version