Vistaar NEWS

MP की कांग्रेस विधायक के बर्थडे पर शहर भर में लगे होर्डिंग्स, एक तस्वीर देख भड़के पति ने निकलवाए फ्लैक्स, जानें मामला

mp news

पोस्टर पर भड़के विधायक के पति

MP News: मध्य प्रदेश की बालाघाट सीट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे का आज बर्थडे है. उनके जन्मदिन के मौके पर शहर भर में बड़े-बड़े पोस्टर, होर्डिंग्स और फ्लैक्स लगाए गए हैं. MLA अनुभा मुंजारे के बर्थडे का पोस्टर उनके पति कंकर मुंजारे की तस्वीर के साथ लगाया गया है. इसे देखकर वह भड़क गए और सभी फ्लैक्स निकलवा दिए. साथ ही नाराजगी जताते हुए कहा कि मर्यादा में रहें. इस बार तो समझाइश दे रहे हैं. अगली बार FIR कर देंगे. कंकर मुंजारे पूर्व सांसद और विधायक हैं. पोस्टर को लेकर उनकी नाराजगी सामने आने से राजनीति गरमा गई है.

पति-पत्नी में अनबन

लोकसभा चुनाव के दौरान से पति-पत्नी के बीच सामने आई अनबन एक बार फिर देखने को मिली है.  बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के जन्मदिन के होर्डिंग्स सारे शहर में लगाए गए हैं. इसमें उनकी तस्वीर पति कंकर मुंजारे के साथ लगी हुई है. इसे देखकर पूर्व सांसद और विधायक कंकर मुंंजारे भड़क गए और सभी होर्डिंग्स निकलवा दिए.

मर्यादा में रहने की दी हिदायत

होर्डिंग्स से नाराज कंकर मुंंजारे ने अपनी पत्नी और कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे को मर्यादा में रहने की हिदायत दी है. उन्होंने शहर के अंबेडकर चौक में अनुभा मुंजारे के जन्मदिन के अवसर पर लगे फ्लैक्स उतरवा दिए. साथ ही कहा कि बिना सहमति के नाम और फोटो का उपयोग ना करें. यह गैर-जिम्मेंदाराना है. अपनी मर्यादा में रहें. इस बार तो समझाइश दी है. अगली बार FIR कर देंगे.  वह अपने पोस्टर में अपनी फोटो लगवाएं.

क्या है मामला

बता दें कि बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे का जन्मदिन 20 नवंबर को है. इस मौके पर उन्होंने शहर के अंबेडकर चौक पर एक ऐसा फ्लैक्स लगवाया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ ली गई मुंजारे परिवार की पुरानी फैमली फोटो थी. इस पर पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने आपत्ति जताई और मौके पर पहुंचकर उसे तत्काल उतरवा भी दिया.  पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कहा- ‘भले ही हम एक परिवार के हैं पर राजनीति जब चलती है तो हमारे सिद्धांतों पर चलती है. परिवार का ये मतलब नहीं है कि वो चले जाए कांग्रेस में हमारे नाम का फायदा उठाकर राजनीति करें. हमारे नाम से अपना वोट बैंक बढ़ाए अपने समर्थकों को बढ़ाए.’

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने विक्रांत को वीडियो कॉल पर दी ‘The Sabarmati Report’ के लिए बधाई, आज मंत्रियों के साथ देखेंगे फिल्म

लोकसभा चुनाव के दौरान भी हुई थी अनबन

बता दें कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान से अनबन शुरू हुई थी. लोकसभा चुनाव के दौरान BSP प्रत्याशी कंकर मुंजारे की पत्नी अनुभा मुंजारे ने उनके लिए प्रचार करने से मना कर दिया था. साथ ही वह कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार कर रही थीं. इसे लेकर दोनों के बीच अनबन हुई, जिसके बाद पूर्व सांसद घर छोड़कर अपने फार्म हाउस में रहने चले गए थे. साथ ही पूरा लोकसभा चुनाव उन्होंने यहीं से लड़ा था.

Exit mobile version