Vistaar NEWS

MP News: कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर महिलाओं के साथ मारपीट का गंभीर आरोप, कार्रवाई के लिए SP से की शिकायत

Some women have filed a complaint in the police station against Congress MLA Saheb Singh Gurjar.

कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ कुछ महिलाओं ने थाने में शिकायत की है.

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर महिलाओं के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है, मारपीट की शिकार हुई महिलाओं ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ कार्रवाई के लिए SP को शिकायती आवेदन दिया है और CM डॉ मोहन यादव से न्याय की गुहार लगाई है.

विधायक पर मारपीट का आरोप

ग्वालियर जिले की ग्रामीण विधानसभा की मऊ पहाड़ी इलाके में बिजली समस्या को लेकर कुछ महिलाएं कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के घर अलकापुरी पहुंची हुई थी. महिलाओं ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विधायक जी ने विधानसभा चुनाव में DP लगवाने का वादा किया था. इस वादे को याद दिलाने विधायक जी के पास पहुंचे थे लेकिन गुस्से में विधायक साहब सिंह गुर्जर ने उनके बाल पड़कर उनको जमीन पर पटक दिया और उनके साथ मारपीट की.

ये भी पढ़ें: MP में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स में तैनात होंगे साइबर एनालिस्ट, वन्यप्राणियों की अवैध ऑनलाइन ट्रेडिंग रोकेंगे

कार्रवाई के लिए दिया आवेदन

मारपीट की शिकार महिलाओं ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को विधायक के खिलाफ कार्रवाई करने का शिकायती आवेदन भी दिया. महिलाओं ने विधायक पर गंदी-गंदी गाली देने का भी आरोप लगाया है और न्याय के लिए CM डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई है.

SP की गैर मौजूदगी में पीड़ित महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद ASP क्राइम ब्रांच सियाज के एम ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में कांग्रेस विधायक से संपर्क नहीं हो सका.

Exit mobile version