Vistaar NEWS

MP News: डीसीपी को ज्ञापन देने आए कांग्रेसी चायवाले के 250 रुपए खाकर भागे, BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा बोले- कांग्रेसियों को चायवाले से नफरत

Under the leadership of Congress city working president Devendra Yadav, the Congressmen had come to submit the memorandum but could not give Rs 250 for 25 tea vendors.

कांग्रेस के शहर कार्यवाह अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी ज्ञापन देने आए थे लेकिन 25 चाय वाले के 250 रुपए नही दे सके.

MP News: इंदौर युगपुरुष आश्रम मामले में डीसीपी को ज्ञापन देने आए कांग्रेसी चाय वाले का रुपया दिए बिना भाग खड़े हुए. बड़ी संख्या में ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसियों ने ज्ञापन के बाद पुलिस मुख्यालय स्थित चाय नाश्ते की दुकान पर कांग्रेसियों ने चाय पी थी. कांग्रेसियों ने 23 चाय और 1 पानी को बोतल ली थी. कांग्रेस के शहर कार्यवाह अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता ज्ञापन देने आए थे, लेकिन 25 कांग्रेसी मिलकर चाय वाले के 250 रुपए नही दे सके. कांग्रेसियों ने 10 रुपए कीमत की 23 चाय और 20 रुपए की पानी की बोतल ली थी.

ये भी पढ़ें: रायसेन में 15 फीट के अजगर ने बंदर को निगला, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ये पदाधिकारी थे शामिल

ज्ञापन देने आए कांग्रेसियों में कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम, अमित चौरसिया, सन्नी राजपाल, सेवा दल अध्यक्ष मुकेश यादव सहित अन्य शामिल थे. युगपुरुष आश्रम के नाम पर राजनीति चमकाने आए थे कांग्रेसी, लेकिन रुपए खाकर भाग गए.

वहीं पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा बोले हमारे पीएम चाय वाले है, इस वजह से कांग्रेसियों को चाय वाले से नफरत है. गरीब चाय वाले के रुपए हम देंगे .

Exit mobile version