MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस बार 13 दिवसीय सत्र होगा, जिसको लेकर कांग्रेस ने भी प्रदेश सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस मोहन सरकार के चुनावी वादों को लेकर बीजेपी को सड़क से सदन तक घेरने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए सबसे पहले विधानसभा घेराव की रणनीति तैयार की जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 6 फरवरी को बैठक बुलाई है. कांग्रेस पूरी तरह से विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है. एक तरफ कांग्रेस विधानसभा के अंदर मोहन सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है तो शो के बाहर भी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है. मतलब साफ है कि कांग्रेस बीजेपी का संकल्प पत्र के वादों को लेकर सड़क से सदन तक घेरने की तैयारी कर चुकी है.
नेता प्रतिपक्ष ने लगाए बीजेपी पर आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने 450 रुपये का सिलेंडर करने का वादा जनता से किया था. जो अब तक पूरा नहीं किया है. दूसरी तरफ किसानों से गेहूं-धान खरीदी का मूल्य अब तक तय नहीं हुआ है. कांग्रेस का कहना है कि कुछ ही दिनों बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी, ऐसे में प्रदेश सरकार कब तक आदेश जारी रहेगी इसके बारे में जवाब देना होगा.
यह भी पढ़ें: Bihar News: नीतीश कुमार के साथ शपथ लेंगे 8 मंत्री, इन चेहरों को मिलेगा मौका, निर्दलीय MLA को भी जगह
सिंघार बोले- ‘’सरकार को नींद से जगाना होगा’’
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का ये भी कहना है कि अब वक्त आ गया कि मोहन सरकार को उनके वादे याद दिलाए जाएं. अगर अब सरकार को जगाया नहीं, तो प्रदेश सरकार कुछ दिनों बाद आचार संहिता लग जाने का हवाला देती नजर आएगी.
कांग्रेस भी लगाएगी जनता दरबार
कांग्रेस ने 6 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जहां विधानसभा घेराव की भी रणनीति तैयार की जाएगी.विधायक दल की बैठक में करेंगे घेराव पर निर्णय..साथ ही नेता प्रतिपक्ष का ये भी कहना है कि पार्टी में सब की सहमति सेये निर्णय लिया जाएगा कि आगे की रणनीति क्या होगी.साथ ही जनता का समर्थन जुटाने के लिए कांग्रेस जनता दरबार की शुरुआत की जाएगी.जहां जनता की समस्याओं के निदान किए जाएंगे.जिसके लिए जल्द ही कांग्रेस तारीख दिन और समय तय किया जाएगा.