Vistaar NEWS

MP News: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले के खिलाफ इंदौर में प्रदर्शन; ‘जस्टिन ट्रूडो मुर्दाबाद’ के पोस्टर सड़क पर चिपकाए

Protest against Canada

इंदौर में कांग्रेस ने कनाडा के खिलाफ प्रदर्शन किया

MP News: कनाडा में लगातार हिंदू मंदिरों और हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. इन्हीं हमलों का विरोध करने के लिए इंदौर में कांग्रेस ने अनोखा तरीका निकाला है. शहर की सड़कों पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के पोस्टर लगाए गए हैं. जिससे गाड़ियां गुजर रही हैं.

कांग्रेस ने सड़क पर चिपकाए पोस्टर

शहर के रीगल समेत प्रमुख चौराहे की सड़कों पर जस्टिन ट्रूडो की तस्वीर वाला पोस्टर चिपकाया है. ये कनाडा में हिंदू मंदिरों और हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर विरोध जताने के लिए किया गया. इन पोस्टर को सड़क पर चिपकाया गया है ताकि गाड़ियां इन पर से होकर गुजरें.

इन पोस्टर्स में क्या है?

सड़कों पर दो तरह के पोस्टर्स चिपकाए गए हैं. एक पोस्टर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तस्वीर है जिसमें कनाडा प्रधानमंत्री लिखा हुआ है. इसके साथ ही ‘जस्टिन ट्रूडो मुर्दाबाद’ लिखा हुआ है. दूसरे पोस्टर में कनाडा का झंडा और कनाडा प्रधानमंत्री की तस्वीर है. इसे में लिखा हुआ है ‘कनाडा को आतंकवादी…समर्थक देश घोषित हो’

ये भी पढ़ें: गुजरात के अमरेली में धार के 4 बच्चों की दम घुटने से मौत; कार में खेल रहे थे, लॉक टूटने से हुआ हादसा

आतंकियों की शरणस्थली बना कनाडा- कांग्रेस

जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी, देवेंद्र सिंह यादव ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि कनाडा में निरंतर भारत विरोधी गतिविधियां करने वाले आतंकियों की शरण स्थली बन गई है. आए दिन वहां भारतीय नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार की निरंतर सूचना आती रहती हैं. खालिस्तानी आतंकवादियों द्बारा बार-बार भारत विरोधी आंदोलन को वहां की सरकार द्वारा समर्थन किया जाता है.

हाल ही में कनाडा में हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा मंदिरों पर हमला किया गया. एक दिन में 2 मंदिरों पर हमला किया गया. महिलाओं ओर बच्चों को मंदिर में घुस कर पिता गया. भारत विरोधी नारे लगाए गए और यह सब वहां के प्रधानमंत्री के संरक्षण में हो रहा है. इसके विरोध में आज कांग्रेस ने इंदौर शहर के प्रमुख चौराहों पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो के पोस्टर सड़कों पर चिपकाए.

‘भारत सरकार कनाडा को आतंकी समर्थक देश घोषित करे’

कांग्रेस ने कनाडा के खिलाफ विरोध जताते हुए भारत सरकार से मांग की है. कनाडा को आतंकी समर्थक देश घोषित करने की मांग की है.

Exit mobile version