Vistaar NEWS

MP News: गैंगरेप के विरोध में कांग्रेस का रीवा में प्रदर्शन, बाइक रैली निकालकर दुकानें कराई बंद

Rewa Congress Protest

रीवा में कांग्रेस का प्रदर्शन

MP News: कांग्रेस ने रीवा में गैंगरेप के विरोध में प्रदर्शन किया. बाइक रैली निकालकर लोगों से बंद का आह्वान किया. बाइक से कांग्रेस के नेता और पदाधिकारियों ने बाजार की दुकानें बंद कराई. कांग्रेस का 6 दिनों का विरोध प्रदर्शन किया जिसका आज आखिरी दिन है.

नारी के सम्मान में प्रदर्शन- कांग्रेस

रीवा बंद को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष लखनलाल खंडेलवाल ने कहा, ‘आज रीवा बंद है. नारी के सम्मान में और जिस तरह से नारियों के साथ अत्याचार हो रहा है, दुष्कर्म हो रहा है. चैन स्नैचिंग हो रही है, मोबाइल खींचे जा रहे हैं.न्याय नहीं मिल पा रहा है. शहर में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. कोरेक्स और दारू घर-घर बांटी जा रही है.’

न्याय व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए खंडेलवाल ने कहा, ‘सारी व्यवस्थाएं चौपट हैं. इन्हीं व्यवस्थाओं के लिए और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. जो गुढ़ में जो इतना बड़ी घटना हुई. इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो. इन घटनाओं के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. नशे का कारोबार चरम पर है. युवा बेरोजगारी की ओर जा रहा है.’

ये भी पढ़ें: हाथियों के हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों को मिलेगी 8-8 लाख रुपये की आर्थिक मदद, एमपी सरकार ने किया ऐलान

क्या है पूरा मामला?

21 अक्टूबर की दोपहर पति-पत्नी गुढ़ के भैरव बाबा मंदिर दर्शन करने गए जहां से घूमते हुए वो आगे झिरिया नाला देखने चले गए. जहां शराब पार्टी कर रहे 8 लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पति को बंधक बना कर पत्नी के साथ पांच लोगों ने दुष्कर्म किया. घटना की शिकायत थाने में हुई तो पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन इसके बाद घटना को लेकर चारों तरफ विरोध शुरू हो गया. कांग्रेस ने भी घटना के विरोध में दिवाली ना मनाते हुए धरना प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च निकाला. कल यानी 3 नवंबर को रीवा बंद करने का आहवान किया है.

कांग्रेस का कहना है कि जिले में लगातार महिला अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है. नशे की चपेट में आ कर युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है और इस तरह की घटनाएं घट रही है.रीवा बंद करने का उद्देश्य प्रशासन सहित लोगों को नशे के विरूद्ध जागरूक करना है.

Exit mobile version