Vistaar NEWS

MP News: Congress ने इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का Digital Postar किया जारी, कहा- पिछले साल बजट में 12 घोषणाओं में से एक भी पूरी नहीं

Madhya Pradesh Congress Committee General Secretary Rakesh Singh Yadav giving information.

मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सिंह यादव जानकारी देते हुए.

MP News: इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम के 2023 के बजट में 12 घोषणाए की थी, लेकिन 14 महीने गुजरने के बाद उनमें से एक भी घोषणा पूरी नहीं की. इसको लेकर कांग्रेस ने व्यंग्य किया है. मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव राकेश सिंह यादव ने बताया कि इंदौर महापौर को झूठेश्वर महापौर की उपाधि से विभूषित किया गया हैं. झूठेश्वर महापौर का डिजिटल पोस्टर “झुनझुना बजाते रहो” जारी किया गया है. यादव ने महापौर भार्गव को खुला पत्र लिखकर एक वर्ष में पूरा करने की घोषणाओं पर जवाब मांगा हैं. महापौर द्वारा नगर निगम के पिछले बजट में की गई बड़ी बड़ी घोषणाएँ झूठ का पुलिंदा साबित हुई है. नगर निगम में सामने आए करोड़ो के घोटाले के बाद कांग्रेस को नगर निगम को घेरने का एक और मौका मिल गया है.

निगम बजट में की थी ये घोषणाए

1.इंदौर शहर में 150 चौराहों पर फ़्री वाईफ़ाई झोन बनाए जायेगें, एक पर भी काम नहीं हुआ.

2. इंदौर से अन्य राज्यों तक ज्यादा से ज्यादा अटल बसें धार्मिक पर्यटन के केन्द्र अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, नई दिल्ली, उदयपूर, पुणे, कोटा, अहमदाबाद एवं अन्य शहरों के लिए बसे चलाने की घोषणा की थी, लेकिन एक भी शुरू नहीं की.

3. महिला समूह के व्यापार के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म व्यापार देने की घोषणा की थी, लेकिन कुछ नहीं मिला.

4. 200 बगीचे सौर ऊर्जा से रोशन करेगें, लेकिन नहीं हुआ.

5. 85 वार्डों में योग केंद्र बनाने की घोषणा भी पूरी नहीं हुई.

6. 85 वार्डों में संजीवनी क्लिनिक खोलने की घोषणा भी पूरी नहीं हुई.

7. शहर में मिलेट्स कैफ़े खोलने की घोषणा की थी, लेकिन कोई कैफे नहीं खुला.

8. डिजिटल सिटी के लिए 60 करोड़ खर्च करने की घोषणा भी पूरी नहीं हुई.

9. प्रत्येक झोन में मॉडल लाइब्रेरी, करियर कांउसलिंग सेंटर पीपीपी मॉडल से बनाने की घोषणा पर भी काम नहीं हुआ.

10. विवेकानंद रॉक मेमोरियल की प्रतिकृति बनाने की घोषणा पर कोई काम नहीं हुआ.

11. 29 बस्तियों को ग्रीन स्लम के रूप में डेवलपमेंट करने की घोषणा पर भी काम नहीं हुआ.

12. नर्मदा के चौथे चरण का पानी लाने कि घोषणा भी पूरी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express में खाने मिला कॉकरोच, शिकायत पर IRCTC ने कहा- ‘सर्विस प्रोवाइडर पर लगाया गया जुर्माना’

जनता से माफी मांगने की मांग

कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि जनहित में महापौर को झूठी घोषणाओं के लिए इंदौर की जनता से माफ़ी मागना चाहिए। एक वर्ष में काम करने की घोषणा करने वाले महापौर एक साल 2 महीने में भी एक भी घोषणा को पूरा नही कर सकें।लेकिन एक वर्ष में 150 करोड़ का घोटाला इंदौर को ज़रूर घोषणाओं के बदले दिया हैं। एक बार फिर झूठेश्वर महापौर झूठी घोषणाओं का पिटारा लेकर आने वाले हैं।इंदौर की जनता को फिर से नया झुनझुना थमाया जाएगा।

Exit mobile version