MP News: कांग्रेस के सेवादल ने इंदौर नगर निगम पर होर्डिंग्स के जरिए अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है. शहर के अलग-अलग चौराहे पर जौकी कंपनी के पोस्टर-होर्डिंग को लेकर सेवादल ने आरोप लगाया है. इस पोस्टर-होर्डिंग में महिला कंपनी के कपड़ों का प्रचार करते हुए दिख रही है. इसी विज्ञापन को लेकर सेवादल ने नगर निगम के खिलाफ आंदोलन छेड़ने की धमकी दी है.
शहर मै खुलेआम फैल रही है अश्लीलता,निगम द्वारा ठेके पर दिए गए होर्डिंग,ठेकेदार कंपनी द्वारा नियम कानून ताक पर रखकर इस तरह के अश्लील होर्डिंग लगाए जा रहे है,कृपया संज्ञान ले 3 दिवस मै पोस्टर नहीं हटाने पर कांग्रेस सेवादल हटाएगी @advpushyamitra @SwachhIndore @BJP4Indore @SevadalMP pic.twitter.com/iI9oC7GCvD
— Vivek Khandelwal Inc (@khandelwal_inc) October 17, 2024
नगर निगम फैला रही है अश्लीलता- कांग्रेस
जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने बताया कि इंदौर शहर के विभिन्न चौराहा पर इंदौर नगर पालिका निगम द्वारा विज्ञापनों के लिए लगाए गए हैं. होर्डिंग पर अश्लीलता फैलाते कंपनी के पोस्टर लगाए गए हैं. इन होर्डिंग्स में खुले आम महिला द्वारा अश्लीलता फैलाते हुए पोस्टर दिख रहा है. यह निगम का दोहरा रवैया है, इससे साफ प्रतीत होता है कि अगर नगर पालिका निगम को राजस्व मिलता है, तो कोई भी शहर में किसी भी तरह के पोस्टर लगा सकता है.
निगम हटाए होर्डिंग्स नहीं तो होगा आंदोलन
विवेक खंडेलवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, होर्डिंग्स भले ही अश्लीलता फैलाते हो या किसी भी तरह की समाज में विकृति फैलते हो, आप लगा सकते हैं. कांग्रेस ने सभी हिंदू संगठनों से भी मांग की है कि समय-समय पर आप लोगों द्वारा संस्कृति बचाने का बीड़ा उठाया जाता है और शहर में इस तरह से अश्लीलता फैलाते हुए पोस्टर जगह-जगह पर लगे हैं, तो आप लोग क्यों चुप हैं. कांग्रेस ने मांग की है कि अगर तीन दिनों में ये अश्लील होर्डिंग्स नहीं हटाए जाते तो कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.