Vistaar NEWS

Indore में देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट, 8 हजार पूर्व छात्र शामिल हुए, QR कोड से मिली एंट्री

The country's largest alumni meet was held at Indore's Navodaya Vidyalaya

इंदौर: नवोदय विद्यालय में देश की सबसे बड़ी एलुमनी मीट हुई

Indore News: इंदौर के जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidayalya) में आज ‘नवोत्सव 3.0’ के नाम से एलुमनी मीट(Alumni Meet) का आयोजन किया गया. इस एलुमनी मीट देशभर से लगभग 8 हजार पूर्व छात्र शामिल हुए. इसी के साथ यह देश का सबसे बड़ा एलुमनी मीट बन गया है. यह एक रिकॉर्ड है क्योंकि इससे पहले इतनी बड़ी संख्या पूर्व छात्र किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं.

7 से ज्यादा राज्यों से शामिल हुए पूर्व छात्र

एमपी, यूपी, गुजरात, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत 7 से ज्यादा राज्यों से पूर्व छात्र इस मीट में शामिल हुए. इन पूर्व छात्रों में कोई सांसद, IPS, IAS, टीचर, सीएम, बिजनेसमैन रहे.

ये भी पढ़ें: Indore का देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट बना देश का पहला जीरो वेस्ट हवाई अड्डा, कचरे से बनाई जाएगी खाद, कमाई भी होगी

मीट से पहले रजिस्ट्रेशन किया गया

जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने इसके लिए वेबसाइट बनाकर इन छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया है. इस मीट के लिए 200 लोगों की टीम पिछले 1 हफ्ते से 24 घंटे काम कर रही थी. एमपी के नवोदयों के पूर्व छात्रों का ग्रुप ‘मान’ इसका आयोजन कर रहा है. नवोत्सव का तीसरा आयोजन है.

पूर्व छात्रों को QR कोड से मिली एंट्री

इस एलुमनी मीट में पूर्व छात्रों को QR कोड से एंट्री मिली. इससे रजिस्ट्रेशन करने वाले और एंट्री करने वाले पूर्व छात्रों पर नजर रखी गई.

Exit mobile version