MP News: मध्य प्रदेश के बहुचर्चित मर्डर केस कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला सामने आया है. अपर सेशन कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए हत्याकांड मे शामिल 25 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस मर्डर केस में दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से पूर्व दबंग विधायक राम बाई के पति और देवर को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. साथ ही इन आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. कोर्ट ने इस केस में 1 आरोपी को बरी किया है.
पूर्व विधायक राम बाई के पति-देवर समेत 25 को उम्रकैद
देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में कोर्ट ने पथरिया की पूर्व विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह, देवर और हटा से जनपद अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल सहित 25 आरोपियों को धारा 302,149 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
क्या है देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड?
घटना मार्च 2019 की है. MP के दमोह जिले की हटा विधानसभा सीट से कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया अपने गिट्टी क्रेशर प्लांट के दफ्तर पहुंचे थे. यहां अचानक बड़ी संख्या में बदमाश पहुंचे और रॉड-डंडे से बुरी तरह देवेंद्र चौरसिया समेत उनके भाई और बेटे पर हमला किया. इस हमले में देवेंद्र चौरसिया और उनका बेटा बुरी तरह घायल हो गया था. गंभीर हालत में देवेंद्र को जबलपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पूर्व विधायक रामबाई के पति समेत 27 लोग आरोपी
इस हत्याकांड की जांच के दौरान पथरिया से पूर्व विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह ठाकुर, देवर चंदू सिंह समेत कुल 27 लोग आरोपी पाए गए थे. इनमें से 25 आरोपियों पर हत्या में शामिल होने के आरोप थे, जबकि 2 आरोपी विकास पटेल और रत्नेश पटेल पर IPC 212 के तहत आरोपियों के शरण देने के आरोप थे. मामले की सुनवाई में आज कोर्ट ने फैसला देते हुए 25 आरोपियों को हत्या और अन्य में दोषी पाया. वहीं, विकास पटेल को बरी कर दिया. बता दें कि रत्नेश पटेल पहले ही इस मामले में आरोप मुक्त हो चुके हैं.
देखें सभी 27 आरोपियों के नाम-
- राजा डॉन
- गोलू ठाकुर
- बलवीर ठाकुर
- आनीश खान
- मोनू
- अनीश पठान
- अमजाद पठान
- श्रीराम शर्मा
- लोकेश पटेल
- सोहिल पठान
- शाहरुख खान
- भान सिंह
- आकाश सिंह परिहार
- संदीप सिंह तोमर
- खूबचंद
- विक्रम सिंह
- सुकेंद्र
- इंद्रपाल
- चंदू सिंह
- विकास पटेल
- रत्नेश पटेल
- मजहर खान
- किशन
- सोहेल खान
- फुकलू परिहार
- शीलू
- गोविंद सिंह ठाकुर
क्यों की गई हत्या?
जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश और जिला पंचायत चुनाव को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या की गई थी.