Rewa News: इस न्यू ईयर (New Year) पर मुकुंदपुर टाइगर सफारी एंड जू (Mukundpur Tiger Safari and Zoo) में भीड़ के पुराने सारे रिकार्ड टूट सकते हैं. चिड़ियाघर प्रबंधन (Zoo Management) पर्यटकों की भीड़ के हिसाब से ही तैयारियों में जुट गई है. इस बार पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा. 80 वनकर्मी और पुलिसबल अलग से तैनात किए जाएंगे. 8 टिकट काउंटर (Ticket Counters) और 3 पार्किंग बनाई जा रही हैं. कुल 5 बसें लगाई जाएंगी.
पर्यटक तोड़ेंगे रिकॉर्ड
नए साल का जश्न मनाने वैसे तो कई लोग बाहर हिल स्टेशन जाते हैं. लेकिन रीवा और आसपास के कई लोग चिड़ियाघर पहुंच कर नए साल का स्वागत करते हैं. इससे चिड़ियाघर प्रबंधन को भी मोटी कमाई होती है. वहीं मध्यम वर्गीय परिवार के सदस्यों के चेहरों पर खुशियां बिखर जाती है. इस साल सब कुछ ठीक है. मौसम भी खुशनुमा है. ऐसे में मौसम के हालात देखते हुए चिड़ियाघर में भारी भीड़ के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. चिड़ियाघर में अब तक का 19 हजार पर्यटकों के आने का रिकार्ड है. यह रिकार्ड शायद इस साल टूट जाए. इससे कहीं अधिक पर्यटक यहां वन्यजीवों का दीदार करने पहुंच सकते है. इसके पीछे वजह नए-नए बाड़ों की शुरुआत मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: साल के आखिर में प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, CM सचिवालय में भी होगा फेरबदल, प्रमुख सचिव की रेस में ये नाम आगे
80 वनकर्मियों की तैनाती की जाएगी
मार्तण्ड सिंह जूदेव चिड़ियाघर में नए साल के दौरान सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान रहेगा. वन विभाग से 80 वनकर्मियों की ड्यूटी यहां लगाई गई है. इसके अलावा पुलिस विभाग को भी पत्र लिखकर बल मांगा गया है. अंदर और बाहर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. जिससे अव्यवस्था न फैल सके. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर्स की टीम और एम्बुलेंस भी मांगी गई है. आगजनी जैसी घटना से निपटने के लिए यहां फायर ब्रिगेड भी मौजूद रहेगी.
नए साल को देखते हुए होंगी स्पेशल व्यवस्था
चिड़ियाघर में भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए इस न्यू ईयर में खास इंतजाम किए जा रहे हैं. चिड़ियाघर में तीन एंट्रेस गेट हैं. तीनों गेट पर दो-दो काउंटर बनाए जा रहे हैं. दोनों काउंटर से पर्यटकों को एंट्री मिलेगी. कैश और कैशलेस टिकट खरीदने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा चिड़ियाघर में तीन बैट्री चलित बसें हैं. तीन और मंगाई जा रही हैं. पांच बसों से पर्यटकों को घुमाया जाएगा. वाहनों की पार्किंग सबसे बड़ी समस्या रहती है. इससे निपटने के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं. तीन बड़े पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं. पूरे परिसर को CCTV की निगरानी में रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें: जनकल्याण अभियान के बीच वेकेशन पर ब्यूरोक्रेट्स, छुट्टी बिताने के लिए अंडमान निकोबार से लेकर दुबई पहली पसंद
नए साल के पहले दिन 7 घंटे ही खुला रहेगा
मार्तण्ड सिंह जूदेव चिड़ियाघर में पर्यटकों के लिए 7 घंटे ही खुला रहेगा. सुबह 9.30 बजे चिड़ियाघर में एंट्री शुरू हो जाएगी. शाम 4.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद पर्यटकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. पार्किंग के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं भी की गई है.
4 करोड़ की लागत से बना एवियरी बनेगा आकर्षण का केंद्र
नए साल में पहुंचने वाले पर्यटकों को चिड़ियाघर में कई चीजें खास तौर पर देखने को मिलेंगी. यहां सबसे आकर्षण का केन्द्र वॉक इन एवियरी होगा. मार्तण्ड सिंह जूदेव चिड़ियाघर में 4 करोड़ की लागत से वॉक इन एवियरी का निर्माण कराया गया है. इस एवियरी में पांच महाद्वीप उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और एशिया महाद्वीव के विभिन्न प्रजातियों के रंग बिरंगे विदेशी पक्षी लाकर रखे गए हैं. यह पर्यटकों को काफी पसंद आएगा. इसे देखने के लिए भी दूर-दूर से पर्यटक पहुंचेंगे. इसके अलावा बच्चों के लिए बटर फ्लाई पार्क भी खूब पसंद आएगा.