Vistaar NEWS

MP News: मंत्री कृष्णा गौर के बेटे से साइबर ठगी; टेंडर के बहाने 3.20 लाख लूटे, 1 आरोपी गिरफ्तार

One accused arrested in cyber fraud case of Minister Krishna Gaur's son Akash Gaur

मंत्री कृष्णा गौर के बेटे आकाश गौर से साइबर ठगी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

MP News: आजकल साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आम हो या खास कोई भी इससे बच नहीं पा रहा है. साइबर ठगों ने अब हाईप्रोफाइल लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. राजधानी भोपाल से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्णा गौर के बेटे और पूर्व सीएम बाबूलाल गौर के पोते साथ धोखाधड़ी साइबर ठगी हो गई.

ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगा 5 दिवसीय MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अधिसूचना जारी

क्या है पूरा मामला?

मंत्री कृष्णा गौर के बेटे आकाश गौर ने बताया कि मार्च के महीने में उनके पास एक कॉल आया. कॉलर ने प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बताकर बात करने लगा. आकाश को लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने की बात कहने लगा. कॉलर को आकाश ने कहा कि वे भी ठेकेदारी करते हैं. इस पर वे कॉलर की बात को सुनने लगे.

दोनों के बीच बात होते-होते टेंडर तक पहुंच गई. इसके लिए क्यूआर कोड पर एंट्री करनी होगी. काम अलॉट हो जाएगा. आकाश गौर ने पुलिस को बताया कि टेंडर पाने के लिए आपको वेंडर कोड जनरेट करना होगा. उसके लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के लिए कहा. थोड़ी देर बाद ही साइबर ठगों ने उनके व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भेजा और उनसे फीस जमा करने के लिए कहा. आकाश उनके झांसे में आ गए. ठग के कहने पर 20 मार्च 2024 को अलग-अलग बैंक खातों से 3 लाख 19 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद साइबर ठग ने फोन बंद कर लिया.

मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महाराष्ट्र के मुंबई से एक आरोपी सैफ अली चऊस को गिरफ्तार किया है. सैफ अली ने डीएसपी क्राइम की फर्जी मेल अकाउंट बनाया था. सैफ पर आरोप है कि जब पुलिस ने बैंक से अकाउंट फ्रीज करने के लिए मेल किया तो डीएसपी के फर्जी मेल से प्रोसेस होल्ड करने के लिए कहने लगा. इसके बाद बैंक ने तुरंत क्राइम ब्रांच को मेल करके सारी बात बता दी. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

भले ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है लेकिन अभी भी एक आरोपी फरार चल रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी राकेश यादव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. यही सैफ के खाते में पैसे ट्रांसफर किया करता था.

Exit mobile version