MP News: दमोह जिला धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग के मामले को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है. वहीं 7 अगस्त 2024 को बहुत चर्चित धर्मांतरण केस में दो बच्चों के एडाप्शन का मामला सामने आया है. इस मामले की दमोह पुलिस द्वारा भारी फोर्स के साथ दोपहर 12 बजे से लेकर देर रात करीब 7 बजे तक आरोपी डॉ अजय लाल से आधारशिला संस्थान में पूछताछ की गई. उसके बाद आरोपी डॉ अजय लाल सहित अन्य आरोपियों पर देहात थाने में विभिन्न धाराओं के तहत ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद आरोपी डॉ अजय लाल पुलिस की कड़ी सुरक्षा घेरे से गायब हो गया. जिसके बाद दमोह के आधारशिला संस्थान के संचालक और मानव तस्करी के आरोपी डॉ. अजय लाल के अमेरिका भागने की आशंका दमोह पुलिस के द्वारा व्यक्त की गई थी. वहीं इस पूरे मामले के बाद शनिवार रात अजय लाल ने एक वीडियो जारी कर दिया. जिसमें कहा है कि वे अमेरिका नहीं भागे हैं. भारत में ही हैं. वहीं राज्यसभा सांसद ने भी अजय लाल के साथ एक वीडियो जारी कर कहा की एसपी ने गलत जानकारी दी है.
आरोपी के देश छोड़ने की जताई जा रही आशंका
बीते 30 अगस्त को दमोह की पुलिस कप्तान श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि तमाम सूत्रों से खबर मिली है कि अजय लाल देश को छोड़ के अमेरिका की तरफ भाग गये हैं. इसीलिए हमनें 7 अगस्त को ही इस सम्बंध में लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था ,जोकि अभी भी प्रभावशाली है. यह भी बताया कि अभी जल्दी ही हाई कोर्ट का जो अंतरिम आदेश था, उसमें भी अजय लाल को देश से बाहर जाने से रोक रखा था. हालांकि उच्च न्यायालय ने उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी या अन्य किसी प्रकार की रेड पर रोक लगाई थी और लास्ट में जो उच्च न्यायालय का हमें ऑडर प्राप्त हुआ है, वह फैसला अभी उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म के खिलाफ जबलपुर के सिख समाज में आक्रोश, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग
डॉ अजय लाल के वकील विवेक तंखा ने X पर पोस्ट किया वीडियो
30 अगस्त 2024 को पुलिस कप्तान श्रुतकीर्ति सोमवंशी के स्टेटमैंट के बाद आरोपी डॉ अजय लाल के वकील विवेक तंखा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ” अजय लाल ( दमोह निवासी ) के साथ आज दिल्ली से मैं जारी कर रहा हूं. दमोह एसपी ने झूठी जानकारी हाईकोर्ट को देकर, इन्हें बिना तथ्यों के भगोड़ा घोषित कर दिया. की अजय लाल नेपाल के रास्ते से यूएसए (USA) भाग गये हैं. यह झूठा तथ्य सरकारी वकील से कहलाकर कोर्ट को गुमराह किया ”
या वीडियो श्री अजय लाल ( दमोह निवासी ) के साथ आज दिल्ली से मैं जारी कर रहा हूँ। दमोह sp ने झूठी जानकारी हाई कोर्ट को देकर , इन्हें बिना तथ्यों के भगोड़ा घोषित कर दिया। श्री लाल नेपाल के रास्ते से usa भाग गये है। यह झूठा तथ्य सरकारी वकील से कहलाकर कोर्ट को गुमराह किया। १/२ pic.twitter.com/aIuK34RZK1
— Vivek Tankha (@VTankha) August 31, 2024
आरोपी डॉ अजय लाल ने 31 अगस्त 2024 को दिल्ली वीडियो किया जारी
ईसाई मिशनरियों के प्रमुख डॉ अजय लाल के विदेश भागने की खबर से जिले में हड़कंप मचा हुआ था. विदेश भागने की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते आरोपी डॉ लाल ने 31 अगस्त 2024 दिन शनिवार को प्रवेश चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें आरोपी डॉ लाल कह रहा है कि वो इस वक्त मैं दिल्ली में हूं और मेरे हाथ में आज यानि 31 अगस्त 2024 का नवभारत टाइम्स अखबार है. मैं यह स्पष्टीकरण इसलिए दे रहा हूं क्योंकि मेरे विरोध में यह अपवाह जारी की गई थी कि में भारत छोड़ चुका हूं. मैं इस वक्त स्पष्ट कर रहा हूं कि मैं अपने देश भारत, दिल्ली में हूं और इस स्थान से बयान दें रहा हूं.
दमोह एसपी के एक्स पर लिखा गया- हाईकोर्ट को नहीं दी गई कोई जानकारी
वहीं इस पूरे मामले पर दमोह एसपी के सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया. जिसमें लिखा जा रहा है. प्रस्तुत प्रकरण में एसपी दमोह द्वारा माननीय हाईकोर्ट को किसी प्रकार का कोई पत्राचार नहीं किया गया और न ही कोई जानकारी उपलब्ध करायी गई है. एसपी दमोह द्वारा पत्रकार वार्ता में अजय लाल के देश से बाहर जाने के संबंध में पूछे जाने पर सिर्फ़ यह कहा गया है कि एसपी ऑफिस दमोह से कोई भी कम्यूनिकेशन नहीं हुआ है, चूँकि माननीय हाईकोर्ट ने अजय लाल के विदेश जाने पर रोक लगायी है अतः इस विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही है. एसपी दमोह द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में 17 अगस्त को माननीय हाई कोर्ट द्वारा ऑर्डर रिज़र्व करने के बाद से किसी भी प्रकार का कोई पत्राचार नहीं किया गया है और न ही कोई जानकारी उपलब्ध करायी गयी है.
प्रस्तुत प्रकरण में एसपी दमोह द्वारा माननीय हाईकोर्ट को किसी प्रकार का कोई पत्राचार नहीं किया गया और न ही कोई जानकारी उपलब्ध करायी गई है । एसपी दमोह द्वारा पत्रकार वार्ता में अजय लाल के देश से बाहर जाने के संबंध में पूछे जाने पर सिर्फ़ यह कहा गया है कि एसपी ऑफिस दमोह से कोई भी… https://t.co/jD7UTJmDYh
— Office of SP Damoh, MP (@SP_DAMOHMP) August 31, 2024