MP News: रीवा में लगातार डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं. शहर के सबसे बड़े संजय गांधी अस्पताल में डेंगू के 837 केस दर्ज किए गए. इनमें 89 मरीजों का प्लेटलेट्स लगातार गिरता जा रहा है. मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से बड़ी संख्या में लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. अभी तक सबसे ज्यादा वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम और डेंगू के मरीज अस्पताल में पहुंचे हैं.
मरीजों की संख्या 3 हजार के पार
संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन ने 2 हजार 500 से 2 हजार 700 मरीजों के ओपीडी में आने की संभावना जताई थी. त्योहार के बाद ये आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच गया. इस दौरान सबसे ज्यादा मरीज मेडीसिन विभाग में पहुंच रहे हैं. मंगलवार यानी 5 नवंबर को मेडीसिन विभाग में 555 मरीज पहुंचे. इनमें से अधिकतर मरीज संक्रमित बीमारियों से पीड़ित थे.
ये भी पढ़ें: 12 नवंबर को नहीं होगी अंकिता-हसनैन की शादी; HC ने लगाई रोक,चीफ जस्टिस बोले- पहले ही मामला डिवीजन बेंच को भेजना था
रोज आ रहे हैं 10 से 20 डेंगू के मरीज
डेंगू का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है. अस्पताल में हर दिन 10 से 15 नए डेंगू मरीज पहुंच रहे हैं. जिसमें अधिकांश को प्लेटलेट्स की कमी के कारण भर्ती किया जा रहा है. इस संबंध में मेडीसिन विभाग के अध्यक्ष डाक्टर मनोज इंदुलकर ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या चिंताजनक है. डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स की निरंतर कमी होती है. मनोज इंदुलकर ने आगे कहा, ‘जो मरीज इस समय आ रहे हैं उनका प्लेटलेट्स 30 हजार से 40 प्रतिदिन के हिसाब से गिर रहा है और 20 से 30 हजार के लेवल में आकर रुकता है’
क्या है डेंगू का बुखार?
डेंगू बुखार मच्छरों के काटने से होने वाली बुखार है. इस बीमारी में मरीज के शरीर पर लाल चकते, आंखों में दर्द, जुकाम-सर्दी और शरीर में दर्द की शिकायत होती है. इसके अलावा पेट दर्द और उल्टी होने की भी शिकायत होती है. इसमें लगातार प्लेटलेट्स गिरते जाता है. इस बीमार के इलाज के लिए रोगी को जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती करना चाहिए ताकि उचित इलाज हो सके.