Vistaar NEWS

MP News: ‘टेटका से शहडोल तक 200 करोड़ की लागत से सड़क का होगा निर्माण’, बोले डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

Deputy CM Rajendra Shukla took a review meeting of the District Working Committee in the Virat Auditorium of Collector Office Shahdol.

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कलेक्टर कार्यालय शहडोल के विराट सभागार में जिला कार्य समिति की समीक्षा बैठक ली.

MP News: मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शहडोल के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला बीते बुधवार को एकदिवसीय शहडोल के दौरे पर रहे, वहां उन्होंने बीजेपी कार्यालय में अपने कोर ग्रुप के साथ बैठक की. बैठक में शहडोल की स्थिति में और अधिक सुधार लाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा सकते हैं इसकी संपूर्ण चर्चा की गई. साथ ही आगामी सदस्य अभियान व अन्य संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई. मीटिंग में टेटका से शहडोल तक सड़क निर्माण की बात भी कही गई. इसके लिए 200 करोड़ के खर्च को मंजूरी दी गई .

टेटका से शहडोल तक बनेगी सड़क

मंत्री शुक्ला ने टेटका से शहडोल तक जाने वाली सड़कों के निर्माण की बात बैठक में की और पूरे सड़क निर्माण में 200 करोड़ का खर्च आने की संभावना देखते हुए 200 करोड़ की धनराशि देने को मंजूर किया है, साथ ही अक्टूबर 2024 तक पूर्ण रूप से सड़क निर्माण हो जाए इस पर भी अधिकारियों में समन्वय स्थापित करने को कहा है,जो शहडोल के निर्माण के लिए अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ें: राजस्व महाअभियान के भोपाल जिले में अच्छे परिणाम, निराश्रित गौवंश की देखभाल के लिए जिले में पायलेट प्रोजेक्ट

जल्द होगी स्वास्थ्य विभाग में भर्ती

बैठक में मंत्री शुक्ला ने स्वास्थ्य पर भी विशेष बल देते हुए कहा कि मैं प्रदेश स्वास्थ्य का मंत्री भी हूं, और विंध्य वासियों को ये भरोसा दिलाता हूं. कि जल्द ही प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए 2000 डॉक्टरों की भर्ती तो की ही जायेगी साथ ही PSC से 1100 विशेषज्ञों और 900 अन्य पदों के विज्ञापन भी जारी किए जा रहे हैं.

बैठक के दौरान ये रहे शामिल

उप मुख्यमंत्री और शहडोल प्रभारी राजेंद्र शुक्ला के पार्टी कार्यालय में बैठक के दौरान जयसिंह नगर विधायक मनीषा सिंह, जैतपुर विधायक  जयसिंह मरावी, ब्यौहारी विधायक शरद कोल, पूर्व महिला वित्त विकास मंत्री अमिता चपरा, जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, जैसे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Exit mobile version