MP News: डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में कई पदों पर भर्ती को लेकर वल्लभ भवन में समीक्षा बैठक की. इस बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते कहा, चिकित्सकीय एवं सहायक चिकित्सकीय पदों में भर्ती की प्रक्रिया प्राथमिकता से पूर्ण की जाये. संबंधित विभागीय अधिकारी चयन संस्थानों से नियमित संपर्क में रहें. औपचारिकताएं पूरी करने में किसी भी तरह की देरी नहीं होने चाहिए.
चिकित्सा शिक्षा विभाग में 33,118 पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में 33 हजार 118 पदों में भर्ती प्रक्रियाधीन है. इनमें 3 हजार 341 विज्ञप्त श्रेणी, 3 हजार 620 नर्सिंग श्रेणी और 5 हजार 732 अविज्ञप्त श्रेणी के पद हैं. इनमें IPHS मानक के लिये स्वीकृत 18 हजार 653 पद, 263 उन्नयन संस्थाओं के लिये 5 हजार 664 पद हैं. कैलाशनाथ काटजू सिविल हॉस्पिटल के 195 पद, 454 उन्नयन संस्थाओं के लिये 7 हजार 977 पद, 9 शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय के लिए 414 पद सहित 10 अन्य संस्थानों के 215 पद शामिल है।
विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन, प्रशासकीय अधिकारी, अस्पताल अधीक्षक, सहायक प्रबंधक, प्रबंधक, हॉस्पिटल असिस्टेंट, नर्सिंग ऑफिसर, मेट्रन, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर सहित अन्य चिकित्सकीय सहायक चिकित्सकीय पदों पर चयन की कार्यवाही लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल द्वारा की जा रही है.
डिप्टी सीएम ने मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग और कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 33 हजार से अधिक पदों पर चयन प्रक्रिया की अपडेट स्थिति पर समीक्षा की. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग आयुक्त लोक तरुण राठी, सचिव चिकित्सा शिक्षा सुरभि गुप्ता और संचालक मल्लिका नागर मौजूद रहीं