MP News: मध्य प्रदेश के पीथमपुर जिले में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे के निपटारे को लेकर बवाल हो गया है. भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से पहुंचे 337 टन जहरीले कचरे को पीथमपुर में डिस्पोज किया जाना है. इसके विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई. लोगों ने एकजुट होकर जमकर प्रदर्शन किया और कचरे को वापस भेजने की मांग की.
पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भोपाल से पीथमपुर पहुंचे जहरीले कचरे को नष्ट करने के विरोध में पीथमपुर में लोगों ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोग इस कचरे को वापस ले जाने की मांग पर अड़े रहे. शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के साथ-साथ पीथमपुर बंद का आव्हान भी किया था. इसे लेकर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहा.
महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर इक्ट्ठा हुए लोगों का विरोध प्रदर्शन जब उग्र हुआ तो हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया.
दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश
यूनियन कार्बाईड फैक्ट्री के कचरे को जलाने के विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने अचानक नारेबाजी के बीच आग लगा दी. प्रदर्शन कर रहे दो लोगों ने आत्मदाह की कोशिश की. राजीव पटेल और संदीप रघुवंशी नाम के युवक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की. आगस पर तुरंत काबू पाया गया और दोनों युवक को अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस पर पथराव
पीथमपुर में लोगों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. भीड़ आक्रोशित हो रही है. कुछ प्रदर्शनकारी पीथमपुर की रामकी की समीप तारपुरा पहुंचे. यहां प्रदर्शनकारियों को रोकना का प्रयास कर रही पुलिस टीम पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया.
पीथमपुर में क्यों हो रहा है विरोध
40 साल पहले भोपाल में हुई गैस त्रासदी के बाद अब कारखाने के जहरीले कचरे को डिस्पोज करने के लिए धार जिले के पीथमपुर पहुंचाया गया है. भोपाल से 337 टन यूनियन कार्बाइड कचरा बहुत ही सावधानी के साथ जलने के लिए पहुंचा है. इस कचरे को जलाने पर स्थानीय जनता विरोध कर रही है. लोगों को डर है कि यहां कचरा जलाने से प्रदूषण होगा और उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ेगा.
यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा हाई सिक्योरिटी के बीच 12 कंटेनर में लोड होकर भोपाल से 250 किलोमीटर दूर धार जिले के इंड्रस्ट्रियल एरिया पीथमपुर पहुंचा है.
कलेक्टर ने की अपील
धार जिले के पीथमपुर में मचे इस बवाल को लेकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी काम गलत नहीं हो रहा है. उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि कानून को लोग अपने हाथों में न लें.