Vistaar NEWS

MP News: इस बार एमपी में होगी डिजिटल जनगणना; पूछे जाएंगे 34 सवाल, अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है

Digital census may be conducted in MP in 2025, 34 questions will be asked

एमपी में 2025 डिजिटल जनगणना, पूछे जाएंगे 34 सवाल

MP News: प्रदेश में पहली बार डिजिटल जनगणना की जाएगा. इसकी तैयारियां शुरू हो गई है. डेढ़ लाख से ज्यादा प्रगणक(जनगणना करने वाला) शामिल होंगे. इसके लिए मोबाइल एप तैयार किया गया है. लोगों से 34 सवाल पूछे जाएंगे. सवाल के जवाब डिजिटल दर्ज किए जाएंगे. डिजिटल जनगणना का काम जनवरी 2025 में शुरू हो सकता है.

31 दिसंबर से पहले प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव संभव

जनगणना को सही तरीके से करवाने के लिए प्रशासनिक सीमाओं को 31 दिसंबर तक फ्रीज करने के आदेश दिए हैं. इसके बाद कोई बदलाव ना ताकि जनगणना में कोई समस्या सामने ना आए.

हर प्रगणक के पास 150 घर, 25000 रुपये मिलेंगे

जनगणना करने वाले यानी प्रगणक को 150 घर दिए जाएंगे. हर घर में रहने वाले लोगों की संख्या, जाति, लिंग, और अन्य आवश्यक जानकारी को डिजिटल फॉर्म में भरना उनकी जिम्मेदारी होगी. इस बार डिजिटल प्रक्रिया होने के कारण रिपोर्ट जल्दी तैयार हो जाएगी. बैंक से जुड़ी जानकारी नहीं इकट्ठा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: रीवा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM मोहन यादव की बड़ी घोषणाएं, प्रदेश को मिला 31 हजार करोड़ निवेश का ऑफर

इस जनगणना में 34 सवाल पूछे जाएंगे

2025 में होने वाली जनगणना में 34 सवाल पूछे जाएंगे. 2011 में हुई जनगणना में 35 सवाल पूछे गए थे. डिजिटल जनगणना 2025 में जो 34 सवाल पूछे जाएंगे उनमें से कुछ ये हैं-

1. घर में रहने वाले सदस्यों की संख्या कितनी है?

2. जाति संबंधी जानकारी(एससी/एसटी/ओबीसी)

3. परिवार का मुखिया कौन है?

4. आपके घर में शौचालय है या नहीं?

5. मोबाइल का उपयोग करते हैं या नहीं?

6. पीने के पानी का स्त्रोत क्या है?

7. खाना पकाने के लिए किस ईंधन का इस्तेमाल होता है?

8. शौचालय की स्थिति क्या है?

जनगणना 2011 में एमपी की स्थिति

साल 2011 में हुई जनगणना में एमपी की कुल जनसंख्या 7.26 करोड़ से ज्यादा थी. इसमें 51.8 फीसदी पुरुष और 48.2 फीसदी महिला थीं. मध्यप्रदेश का लिंगानुपात 930 है. प्रदेश में सबसे ज्यादा जनजाति समुदाय रहता है. जिनकी संख्या 1.5 करोड़ से ज्यादा है.

Exit mobile version