MP News: ग्वालियर में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. शहर के बड़ा गांव इलाके के पास ट्रांसपोर्टर और उसके साले पर फायरिंग कर दी. दोनों को शनिवार देर रात ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में से एक को पेट मे तो दूसरे को बांह में गोली लगी है. हमलावर बंदूक लेकर फरार हो गए है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.
क्या है पूरा मामला?
घटना मुरार थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा गांव के समीप बने हंसराज होटल पर हुई. पुलिस ने बताया गया कि रतवाई गांव के रहने वाले ट्रांसपोर्टर रविंद्र राणा और गांव के ही रहने वाले अजीत राणा के बीच लेन-देन चलता है. बीती देर रात अजीत ने रविंद्र को कॉल कर हंसराज ढाबा पर बुलाया और उससे पैसे मांगे. जब उसने पैसे ना देने की बात कही तो रविन्द्र आग बबूला हो गया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इस बीच रविंद्र का साला अपने जीजा के बीच बचाव में आया तो अजीत ने रायफल मंगवाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे ढाबे पर भगदड़ मच गई. इस फायरिंग में एक गोली रविंद्र के पेट में तो दूसरी राहुल के हाथ में लगी.
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी का पलटवार, आशीष अग्रवाल बोले- कांग्रेस राम विरोधी
आरोपी पहले कॉल पर दे चुका था धमकी
घटना के बाद नेशनल हाइवे पर हड़कंप और भगदड़ मच गई. हमलावर हथियार लहराते हुए घटनास्थल से भाग निकला. इस बीच लोगों ने पुलिस और घायलों के परिजनों को सूचना दी. उन्होंने पहुंचकर घायलों को उठाया और फिर वहां से लाकर गम्भीर हालत में देर रात एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. घायल रविंद्र के साले ने बताया कि अजीत पहले इन लोगों से पैसे की डिमांड करते हुए फोन पर ही गाली-गलौज कर रहा था. इसके बाद उसने बातचीत के बहाने ढाबे पर बुलाया और फिर विवाद और मारपीट करने लगा.राहुल ने आगे कहा, कि इस बीच उसने रायफल से फायर करना शुरू कर दिए. जिससे रविंद्र की कमर से पेट की तरफ पीछे से गोली लगी.
एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि लेनदेन के विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है. दोनों का इलाज चल रहा है. एक आरोपी नामजद है बाकी अज्ञात है. आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है.