Vistaar NEWS

MP News: भोपाल में 3 दिनों तक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 10.50 लाख ठगे, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Doctor in Bhopal duped of Rs 10.50 lakh by digitally arresting him for 3 days

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी भोपाल में डिजिटल अरेस्ट का नया मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने डॉक्टर को 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखा. ठगों ने डॉक्टर से लाखों रुपयों की ठगी कर ली.

तीन दिनों में 10.50 लाख रुपये ठगे

साइबर ठगों ने डॉक्टर को 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखा. करीब 3 दिनों तक डॉक्टर रागिनी मिश्रा डिजिटल अरेस्ट रहीं और उनसे दूसरे दिन 10 लाख, 50 हजार रुपये ठग लिए गए. तीसरे दिन उन्होंने जानकारी अपने पति को दी. पति कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और फिर उन्होंने सारी जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: MP Board ने किया 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा का ऐलान, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

क्या है पूरा मामला?

डॉ.रागिनी मिश्रा और उनके पति महेश चंद्र मिश्रा कानपुर से रिटायर हुए हैं. उसके बाद भोपाल के रीगल पैराडाइज के फेस 2 में रह रहे हैं. बुधवार यानी 27 नवंबर की सुबह डॉक्टर रागिनी मिश्रा को फोन आता है और उन्हें उसे फोन के माध्यम से बताया जाता है कि वह टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी हैं.

उनके नंबर से और आधार कार्ड के माध्यम से उपयोग करके जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल का पैसा 427 करोड रुपए गलत कामों में उपयोग किया गया है. इसी के कारण अब उनसे सीबीआई (CBI) पूछताछ करेगी और उन्हें घर में ही अरेस्ट कर रही है. साइबर ठगों की बात सुनकर रागिनी मिश्रा घबरा गईं.

पुलिस को रागिनी मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है. इस बात पर साइबर ठगों ने कहा कि तुम्हारी आईडी का उपयोग किया गया है. फिर यदि तुम उनको कॉर्पोरेट नहीं करोगी तो वह उनके बच्चों को और पति को गोली मरवा देंगे. जिससे वह डर गईं.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों की बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में बढ़ाई ठंड; भोपाल में पचमढ़ी से भी कम तापमान दर्ज, कल्याणपुर में पारा 6.2 डिग्री पहुंचा

इसके बाद रागिनी मिश्रा साइबर ठगों की बात मानने लगीं. करीब 56 घंटे तक वह डिजिटल अरेस्ट में रहीं. इस दौरान वह अकेली बैंक गईं. बैंक जाकर उन्होंने 10 लाख 50 हजार साइबर ठगों के खाते में ट्रांसफर किए.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इधर पुलिस ने जब साइबर ठगों से बात की तो वह असली पुलिस को ही नकली बताने लगे. करीब 20 मिनट तक वह पुलिस से बातचीत करते रहे. इस दौरान उन्होंने पुलिस से अभद्रता भी की और मामले में पुलिस सब दंपति की शिकायत पर FIR दर्ज कर इन ठगों की तलाश में जुट गई है.

Exit mobile version