Vistaar NEWS

MP News: सीएम मोहन यादव ने सिंगरौली को दी सौगात, 253 करोड़ के 73 विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव ने मतदाताओं से मतदान की अपील की

MP News: सिंगरौली में आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने सिंगल क्लिक से 253 करोड़ के 73 विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने  कहा कि जनसेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है. उन्होंने “बाबा विश्वनाथ” और भगवान श्रीराम की तपोस्थली “चित्रकूट” को परमात्मा का विशेष का आशीर्वाद  बताया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि मैं धन्‍य हूं, आप धन्‍य हैं, देश धन्‍य है, जो हमें नरेंद्र मोदी जी जैसे यशस्वी प्रधानमंत्री मिले है. साथ ही सीएम ने कहा कि सरकार का समर्पण महिलाओं के सम्मान और उनके खिलाफ अन्याय की रोकथाम के लिए है.

कांग्रेस पर कसा तंज

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर अंगुली उठाकर निमंत्रण ठुकराने वाले धर्म विरोधियों को, देशवासियों की अंगुली की ताकत सबक सिखाएगी. सीएम ने कहा, “हमारी सरकार यहां आने-जाने के लिए एयरपोर्ट बनाने का काम करेगी, हमने तय किया है कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी एयर एंबुलेंस की सुविधा दी जाएगी, ये सरकार संवेदनशील और सबका सम्मान करने वाली सरकार है. ”

ये भी पढ़े: 20 साल तक सीएम रहे शिवराज, मोहन सरकार में बुदनी में सबसे ज्यादा विकास कराने के भेजे गए प्रस्ताव

सीएम ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

एयरपोर्ट बनाया जाएगा

स्‍टेडियम का निर्माण किया जाएगा

उपभोक्ता फोरम बनाया जाएगा

एयर एंबुलेंस के माध्‍यम से गरीब से गरीब व्यक्ति को चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी

Exit mobile version