Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में चिलचिलाती गर्मी से वाहन चालकों को मिली राहत, ट्रैफिक सिग्नल पर लगाई गई ग्रीन शेड

MP News

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से वाहन चालक खासा परेशान चल रहे हैं. इस बीच पार्षद एवं एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया द्वारा ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों को राहत देने के उद्देश्य से ग्रीन शेड लगवाया गया है. पहाड़िया ने अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाले लेंटर्न चौराहे पर ग्रीन शेड लगवाई है. बता दें कि इससे सिग्नल पर रुकने वाले दोपहिया वाहन चालकों को बेहद राहत मिल रही है.

दोपहिया वाहन चालक दे रहे दुआएं

तेज धूप और गर्मी में दोपहिया वाहन चलाना अपने आप में बहुत बड़ा टास्क है. वहीं, सिग्नल पर रुकना तो मानो कोई सजा जैसा हो जाता है. शहर के लोग सिग्नल के नजदीक पेड़ या किसी बिल्डिंग की छांव में रुकना पसंद करते हैं. ऐसे में उन लोगों को भी ग्रीन शेड लगने से बहुत राहत मिल रही है. इस पहल को एक ओर दोपहिया वाहन चालक बहुत बढ़िया बता रहे हैं. दूसरी तरफ अग्रवाल समाज की ओर से पूरे शहर के हर सिग्नल पर ग्रीन शेड लगाने का ऑफर भी एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया को मिला है.

ये भी पढ़ेंः हेमंत सोरेन को अंतरिम जमानत देने से SC का इनकार, जानें सुनवाई के बीच कपिल सिब्बल को क्यों मांगनी पड़ी माफी

गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

इंदौर में गर्मी ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दस साल बाद ऐसा हुआ है, जब यहां लगातार 4 दिन तक तापमान 41 डिग्री से अधिक पहुंचा है. पिछले तीन दिनों से तो तापमान 43 डिग्री से अधिक जा रहा है. गर्मी इतनी ज्यादा है कि गर्मी में भी ठंडी रातों के लिए मशहूर इंदौर की रातें भी तप रही है.

Exit mobile version