Vistaar NEWS

MP में भारी बारिश से डैम और तालाब हुए ओवरफ्लो, भोपाल-उज्जैन सहित कई जिलों में अलर्ट

Continuous heavy rains are continuing in the state.

प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है.

MP Weather: प्रदेश में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. पिछले तीन दिनों प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ किसानों को राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेशभर के ज्यादातर डैम और तालाब ओवरफ्लो है. तो वहीं नदियां उफान पर हैं. ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है. राजधानी भोपाल के हालात कुछ ज्यादा ठीक नहीं है यहां भी जगह जगह घुटनों तक पानी भर गया है. मौसम विभाग ने सोमवार यानी 26 अगस्त को इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, झाबुआ सहित 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, जबलपुर सहित 38 जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

26 अगस्त को इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 26 अगस्त को मंदसौर, बड़वानी, रतलाम, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, उज्जैन, देवास, इंदौर, मऊगंज, सीधी, पन्ना, छतरपुर में तेज बारिश हो सकती है जबकि अलीराजपुर, झाबुआ और धार में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: पीएम जन-मन से अन्नु के पक्के घर का बरसों का सपना हुआ साकार, इसी घर में काम करने पर मनरेगा से 95 दिन की मजदूरी भी मिली

यहां हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि श्योपुर, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, विदिशा, रायसेन, सीहोर, आगर-मालवा, नीमच, गुना, ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, दतिया, अशोकनगर, शिवपुरी, डिंडौरी, कटनी, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा में हल्की बारिश हो सकती है.

दरअसल, इस समय मानसून ट्रफ खजुराहो और लो प्रेशर एरिया से होते हुए गुजर रही है. एक पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है. यही वजह है कि प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. वहीं बंगाल की खाड़ी में 30 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा. जिसके असर से एक बार फिर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा.

Exit mobile version