बबलू किलोरिया-
MP News: नीमच की सीआरपीएफ परिसर में टेक्निकल ट्रेडमैन की भर्ती चल रही है जिसमें अलग-अलग स्थानो से युवा भर्ती में शामिल होने पहुंच रहे हैं सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने फर्जीवाड़ा कर भर्ती में शामिल होने आए एक फर्जी परीक्षार्थी को दबोच लिया है और उसे कैंट पुलिस के हवाले किया गया है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीकृत कर उसे राउंडअप कर लिया है। वहीं मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
CRPF कैंप में आयोजित की गई थी परीक्षा
कैंट थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा टेक्निकल ट्रेडमैन की भर्ती निकाली गई. जिसकी परीक्षा गुरुवार को सीआरपीएफ कैंप में आयोजित की गई थी जिसमें पीएचडी और पीईटी परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान विजय राम पिता प्रताप सिंह निवासी विजयनगर जिला ग्वालियर परीक्षार्थी के स्थान पर देवेश कुमार निवासी विजयनगर मुरैना नामक व्यक्ति फर्जी तरीके से परीक्षा देने पहुंचा था. जिसकी जानकारी सीआरपीएफ के जवानों को तब लगी जब उसके फोटो का मिलान किया गया तो विजय राम के एडमिट कार्ड से देवेश के फोटो का मिलान नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें: चित्रकूट में भगवान भरोसे शिक्षा व्यवस्था, विद्यालय भवन नहीं होने से पीपल के पेड़ नीचे पढ़ाई को मजबूर हैं छात्र
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद सीआरपीएफ के अधिकारियों ने मामले में केंट पुलिस को इसकी सूचना दी. कैंट पुलिस ने फिलहाल देवेश को राउंडअप कर लिया है और उसके ऊपर बीएनएस के तहत धारा 319/2 में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.
वहीं जानकारी के मुताबिक देवेश के बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग में अन्य परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व अन्य दस्तावेज भी मिले हैं जिन्हें जप्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और कहीं गिरोह के रूप में तो कार्य नहीं कर रहा है इस बिंदु पर भी पुलिस जांच में जुटी हुई है.