Lok Sabha Election: एक जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान होने के साथ ही ही पूरे देश के साथ ही रीवा संसदीय क्षेत्र में भी हार-जीत के कयासों को बाजार गर्म हो गया है. एग्जिट पोल के रुझानों ने राजनैतिक सरगर्मी बढ़ा दिया है. दो दिन बाद 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन जहां तैयारियां तेज किया है वहीं रीवा में शुक्रवार 2:19 घंटे स्ट्रांग रूम का संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय कैमरा बंद होने को लेकर जिला प्रशासन पर सरकार के इशारे पर ईवीएम हैक करने का गंभीर आरोप लगाकर मामले को तूल देने का काम किया है. उन्होंने कहा है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने बढ़-चढ़कर साथ दिया उन्हीं क्षेत्रों का कैमरा बंद किया गया और प्रशासन सकरात्मक जवाब नहीं दे रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस हर लड़ाई लड़ेगी.
रीवा संसदीय क्षेत्र में अप्रैल महीने की 26 तारीख को मतदान हुआ था. हालांकि इसबार मतदान प्रतिशत कम रहा जिसको लेकर कई तरह की चर्चाएं थी. अब जब एग्जिट पोल का रुझान आने लगा है. एग्जिट पोल के मुताबिक फिर भाजपा की सरकार बन रही उस स्थिति में रीवा संसदीय गए हैं. राजनैतिक पंडितों के मुताबिक इस क्षेत्र में भी हार-जीत के कयास लगाना शुरू हो चुनाव का परिणाम 2019 के लोकसभा चुनाव से भिन्न होगा. इस बार कांग्रेस ने तटस्थ होकर चुनाव लड़ा है. जनता में भी भाजपा प्रत्याशी के प्रति कुछ नाराजगी थी. हालांकि भाजपा संगठन ने साधने का काफी प्रयास किया है. दूसरे कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बाद हवा में बदलाव बताया जा रहा है. इस बार बसपा भी मजबूत बताई जा रही है. इसलिए मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा है. ऐसी परिस्थिति में हार जीत का अंतर कम होने की संभावना जताई जा रही है. परिणाम चाहे जो हो, लेकिन रीवा में मुख्य मुकाबला भाजपा कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है. इस बात को लेकर भाजपा व कांग्रेस दोनो के कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
निगमायुक्त ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए उत्तरदायित्व का ठीक से निर्वहन करें. मतगणना की सभी तैयारियां समय पर पूरी कर लें. निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए मतगणना केंद्र में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. लोकसभा निर्वाचन 2024 की रीवा संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून को प्रातः 8:00 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आरंभ होगी.
ये भी पढे़ें: महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती बुकिंग व्यवस्था हुई आसान, श्रद्धालु अपनी भस्म आरती पहले से कर सकेंगे Plan
8 कक्षों में होगी मतगणना
मतगणना के लिए विधानसभा बार 8 मतगणना कक्ष बनाए गए हैं. डाक मतपत्रों की मतगणना के लिए अलग से कक्ष निर्धारित किया गया है. मतगणना के लिए तैनात कर्मचारियों का रेंडमाइजेशन इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 5:00 बजे किया जाएगा. इसके बाद सुबह 5:30 बजे से स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे. स्ट्रांग रूम से राजस्व अधिकारियों की निगरानी में ईवीएम मशीन मतगणना कक्ष तक पहुंचाई जाएगी. सीसीटीवी कि इस तरह से व्यवस्था करें कि ईवीएम के स्ट्रांग रूम से गणना कक्ष तक पहुंचाने का पूरा मार्ग दिखाई दे.
ऐसे मिलेगा मतगणना स्थल में प्रवेश
आयुक्त नगर निगम में कहा कि प्रथम चक्र की मतगणना पूरी होते ही ईवीएम मशीनों तथा अन्य मतदान सामग्री की सीलिंग शुरू हो जाएगी. इसलिए तैनात सीलिंग टीम सुबह से ही निर्धारित कक्ष में पहुंच जाए. मीडिया सेंटर में एलईडी स्क्रीन पर मतगणना की चक्रवार स्थिति प्रदर्शित की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी ए आर ओ उम्मीदवारों के मतगणना एजेंटों को प्रवेश पत्र समय वितरित कर दें. मतगणना एजेंटों को सुबह 6:00 से 6:30 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना केंद्र में एक बार प्रवेश लेने के बाद बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना के लिए अधिकारियों कर्मचारियों अन्य अधिकारियों तथा पत्रकारों को इंजीनियरिंग कॉलेज के गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जाएगा.