Vistaar NEWS

MP News: सिवनी में सीमांकन करवाने के लिए 12 KM दंडवत होते पहुंचा किसान, ऑफिस की चौखट पर SDM से बोला- साहब अधिकारी नहीं सुनते

Hamman Sahu of Darot village reached the SDM office paying obeisance 12 kilometers from his village.

दारोट गांव का हम्मन साहूं 12 किलोमीटर अपने गांव से दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा.

संजीव क्रिडिया-

MP News: प्रदेश के सिवनी जिले में आनोखा मामला सामने आया है. यहां किसान वर्षों से सीमांकन से परेशान होकर 12 किलोमीटर दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा. किसान ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या सुनाई.

यह है पूरा मामला

पूरा मामला सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य आंचल विधानसभा लखनादौन के घंसौर तहसील का है. जहां पर दारोट गांव का थम्मन साहू 12 किलोमीटर अपने गांव से दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा. जहां कार्यालय की चौखट पर लेट कर एसडीएम को अपनी व्यथा सुनाने लगा. जिसके तुरंत बाद एसडीएम बिसन सिंह गोंड ने किसान को उठाया और समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें- MP News: रीवा में सड़क का विरोध कर रही थीं दो महिलाएं, दबंगों ने डंपर से मुरूम डालकर जमीन में गाड़ दिया, Video

किसान ने सुनाई आपबीती

किसान ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर खेत और जमीन के नाप करने के लिए गुहार लगाई थी. तब से लेकर आज तक तहसीलदार पटवारी आवेदन पर ना ही तो कार्रवाई कर रहे और ना ही उसकी जमीन का नाप कर रहे.

बता दें कि यह मामला तब सामने आया है जब मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है. प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन कि भाजपा सरकार ने राजस्व विभाग को किसानों की समस्या का तुरंत निराकरण करने के लिए आदेश जारी किए हैं.

बहरहाल एसडीएम के आश्वासन के बाद किस तो अपने घर वापस हो गया. इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी ने तत्काल जांच टीम गठित कर पटवारी को मौका स्थल के लिए रवाना कर दिया.

Exit mobile version