MP News: कूनो नेशनल पार्क से फिर खुशखबरी सामने आई है. चीतों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. मीडिया सूत्रों से ये खबर सामने आ रही है कि मादा चीता निर्वा ने 4 शावकों को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि मादा चीता निर्वा ने 22 नवंबर को शावकों को जन्म दिया. अधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही कूनो नेशनल पार्क और संबंधित अधिकारियों की ओर से घोषणा की जाएगी.
कूनो में चीतों की संख्या 29 हुई
इसी साल सितंबर में कूनो नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट चीता को दो साल पूरे हुए हैं. सिंतबर में चीतों की संख्या 25 थी. इनमें 12 वयस्क और 13 शावक चीता शामिल थे. अब चार और चीतों के जन्म के बाद संख्या 29 पहुंच गई है. अभी यह नहीं पता चल पाया है कि इन शावकों में से कितने नर और मादा हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में कैट बाइट के आंकड़े बढ़े, 2 साल में 39 हजार केस आए सामने
प्रोजेक्ट चीता के लिए कूनो को चुना गया
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कूनो नेशनल पार्क स्थित है. इस पार्क में अफ्रीका से चीता लाकर बसाने की योजना बनाई गई. पहले तो कूनो एक अभ्यारण्य था. केंद्र की एक नोटिफिकेशन के बाद इसे नेशनल पार्क में बदला गया. दो साल पहले 17 सितंबर 2022 को पीएम नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को पार्क में छोड़ा गया. इसके बाद 18 सिंतबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को नेशनल पार्क में छोड़ा गया.
अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है. अभी तक 4 बार अलग-अलग मादा चीता ने 17 शावकों जन्म दिया.