Vistaar NEWS

MP News: हाथियों के हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों को मिलेगी 8-8 लाख रुपये की आर्थिक मदद, एमपी सरकार ने किया ऐलान

Chhattisgarh

हाथी (फाइल फोटो)

MP News: उमरिया में बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 10 हाथियों की मौत के बाद सरकार एक्शन में है. नेशनल पार्क के आसपास हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं.  शनिवार यानी 2 नवंबर को हाथियों ने दो लोगों को मार दिया था. सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है. राज्य वन मंत्री दिलीप अहिरवार ने मृतकों के परिजनों के लिए 8-8 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मारे गए थे 10 हाथी

पिछले कुछ दिनों से बांधवगढ़ नेशनल पार्क का टाइगर रिजर्व हॉटस्पॉट बना हुआ है. 29 से 31 अक्टूबर के बीच 10 हाथियों की मौत हो गई. हाथियों की मौत का कारण पता लगाया जा रहा है. मृत हाथियों के पोस्टमार्टम में कोदो-कुटकी (एक तरह का अनाज) मिला था. डॉक्टर्स ने इसमें जहर होने की आशंका जताई थी. सतर्कता  बरतते हुए घटनास्थल के आसपास के कोदो-कुटकी के खेत में आग लगा दी गई. प्रदेश सरकार ने इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच दल का गठन किया था.

ये भी पढ़ें: जहां मरे 10 हाथी वहां से विस्तार न्यूज़ की ग्राउंड रिपोर्ट, जिस कोदो-कुटकी पर शक उसके खेत जलते मिले

जहां हाथी मरे वहां से 27 किमी दूर है घटनास्थल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास जहां 10 हाथियों की मौत हुई वहां से 27 किमी दूर है घटनास्थल. ये घटनास्थल टाइगर रिजर्व के चंदिया वन परिक्षेत्र का है. एनएच-43 (NH-43) से लगे देवरा गांव की घटना है जहां शनिवार यानी 2 नवंबर को हाथियों ने ग्रामीणों पर हमला किया. इस हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई. ऐसी खबर थी कि गांव में 3 हाथी गांव में घुसे थे. गांव में हाथियों को देखते ही हड़कंप मच गया. इसके बाद हाथियों ने घरों, खेत और खेत में मचान को नुकसान पहुंचाया. इसे हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गई. वन विभाग की टीम हाथियों की सर्चिंग में जुटी है.

Exit mobile version